उज्जैन, प्रेस क्लब पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सर्व सेन समाज संगठन, उज्जैन के पदाधिकारियो ने बताया की सर्व सेन समाज के युवक-युवतियों के लिए अखिल भारतीय युवक-युवती के 7वे परिचय सम्मेलन “बंधन–2025” का आयोजन 25 दिसंबर 2025, गुरुवार को किया जा रहा है। यह सम्मेलन शिवांजलि गार्डन, रेलवे स्टेशन के पास, नीलगंगा चौराहा, उज्जैन में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा। संयोजक महेन्द्र सेन (दाऊ) व आयोजकों ने बताया कि यह आयोजन संत शिरोमणि सेनजी महाराज की असीम कृपा एवं सेनाचार्य श्री श्री 1008 श्री अचलानंद जी महाराज के आशीर्वाद से संपन्न होगा। सम्मेलन का उद्देश्य समाज के योग्य युवक-युवतियों को एक मंच पर लाकर वैवाहिक परिचय की सशक्त व्यवस्था करना है।
सम्मेलन में भाग लेने हेतु प्रवेश शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है। इच्छुक युवक-युवतियों को 15 दिसंबर 2025 तक निर्धारित स्थानों पर आवेदन पत्र जमा कर अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। इसके बाद प्रवेश पत्र प्रदान किए जाएंगे।
आयोजकों ने जानकारी दी कि विकलांग एवं विधवा प्रत्याशियों के लिए प्रवेश निःशुल्क रखा गया है। कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले युवक-युवतियों को समाज की स्मारिका निःशुल्क प्रदान की जाएगी, वहीं अन्य समाजजनों के लिए स्मारिका शुल्क 200 रुपये निर्धारित है।
सर्व सेन समाज संगठन ने समाज के सभी बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।