उज्जैन, “जात-पात में कोई भेद नहीं, राष्ट्र से बढ़कर कोई श्रेष्ठ नहीं” की भावना को साकार करने के उद्देश्य से स्वर्णिम भारत मंच के तत्वावधान में श्रीमद् भागवत कथा एवं सामाजिक सद्भाव सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन की तैयारी के तहत मंगलवार को कार्यक्रम स्थल बीमा हॉस्पिटल परिसर, गाड़ी अड्डा चौराहा, आगर रोड पर राष्ट्रध्वज पूजन संपन्न हुआ। राष्ट्रध्वज का पूजन शहीद भास्कर पांडे के माता-पिता के करकमलों से एवं पूर्व सैनिकों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।
कार्यक्रम संयोजक दिनेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक बीमा हॉस्पिटल परिसर में आयोजित होगा। विशेष बात यह है कि पहली बार राष्ट्रध्वज के नीचे सामाजिक सद्भाव सम्मेलन के साथ-साथ श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। श्रीमद् भागवत कथा के प्रधान यजमान भगवान श्री चिंतामन गणेश होंगे, जबकि कथा का वाचन पंडित अर्जुन गौतम के मुखारविंद से सात दिनों तक किया जाएगा।
इस अनूठे आयोजन का उद्देश्य समाज में बढ़ती जातिगत कटुता को समाप्त कर प्रेम, सौहार्द और राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ़ करना है। इस अवसर पर शहीद भास्कर पांडे की माताजी श्रीमती बीना पांडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं तथा उज्जैन संभाग पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष सूबेदार कमल सोनी की अध्यक्षता में सभी उपस्थितजनों ने राष्ट्र की एकता एवं अखंडता की शपथ ली। इसके पश्चात युगदृष्टा युवा प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की तस्वीर का पूजन कर तिरंगा फहराया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा शकेब अख्तर कुरैशी द्वारा प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर पूर्व सैनिकों एवं समाज के अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही, जिनमें शेष नारायण श्रीवास्तव, संजय कुमार, प्रशांत निगम, रवि प्रताप सिंह, भदौरिया, अनिल कुमार तोमर, जगदेव सिंह चावड़ा, संजय सोलंकी, छगनलाल वर्मा, पुष्पेंद्र बारकिया सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने आयोजन को सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय भावना को मजबूत करने वाला बताया।