उज्जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात एवं नगर पुलिस अधीक्षक के सतत मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नागदा के कुशल नेतृत्व में थाना नागदा पुलिस द्वारा धोखाधड़ी के एक गंभीर एवं संगठित प्रकरण में तत्परता एवं व्यावसायिक दक्षता का परिचय देते हुए महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है।
*🔹प्रकरण का विस्तृत विवरण*–
आवेदक मुबारिक हुसैन पिता गब्बु हुसैन, निवासी चम्बल सागर कॉलोनी, नागदा द्वारा थाना नागदा पर प्रस्तुत लिखित आवेदन में उल्लेख किया गया कि भूमि क्रय-विक्रय के दौरान आरोपियों द्वारा पूर्व नियोजित षड्यंत्र के तहत छल एवं बेईमानी कर वास्तविक विक्रय से अधिक भूमि का विक्रय दर्शाते हुए धोखाधड़ी की गई है।
प्राप्त आवेदन की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए थाना नागदा पुलिस द्वारा तत्परता से प्रारंभिक जांच की गई, जिसमें आरोपियों द्वारा कूटरचित दस्तावेजों एवं आपसी सांठ-गांठ के माध्यम से धोखाधड़ी किए जाने की पुष्टि हुई। उक्त तथ्यों के आधार पर थाना नागदा में अपराध क्रमांक 87/2025, धारा 420, 467, 34 भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत विधिवत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
*🔹आरोपियों का विवरण*–
1️⃣ सलमा बी पति रुस्तम खाँ, निवासी कृष्णा कॉलोनी, नागदा
2️⃣ रुस्तम खाँ, निवासी कृष्णा कॉलोनी, नागदा
उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण में संलिप्त पाए जाने पर वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की गई।
*🔹गिरफ्तारी की कार्यवाही का विवरण*–
विवेचना के दौरान आरोपी रुस्तम खाँ घटना के पश्चात फरार हो गया था। उसकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। तकनीकी साक्ष्यों, मोबाइल लोकेशन एवं गोपनीय सूचना के आधार पर आरोपी की उपस्थिति मल्हारगढ़, जिला मंदसौर क्षेत्र में होना ज्ञात हुआ।
पुलिस टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया तथा आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए सुरक्षित रूप से थाना नागदा लाया गया। आरोपी को नियमानुसार गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहाँ से अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
*🔹सराहनीय भूमिका*–
इस संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक अमृतलाल गवरी, थाना प्रभारी नागदा , उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह चौहान ,आरक्षक 97 जितेन्द्र राठौर
प्रधान आरक्षक 813 रितेश बोरिया
महिला प्रधान आरक्षक शर्मिष्ठा शुक्ला
महिला आरक्षक पूजा राठौर, ज्योति वर्मा ,प्रधान आरक्षक राजपाल, सायबर शाखा उज्जैन तथा थाना नागदा पुलिस टीम की सक्रिय, समन्वित एवं प्रशंसनीय भूमिका रही।
*🔹पुलिस की अपील एवं संदेश*–
थाना नागदा पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि भूमि क्रय-विक्रय अथवा संपत्ति से संबंधित किसी भी प्रकार के लेन-देन में पूर्ण सतर्कता बरतें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि अथवा धोखाधड़ी की जानकारी तत्काल पुलिस को दें।