लगातार 45 दिनों तक स्वयं के संसाधनों का उपयोग कर की गई रूद्रसागर के 1 लाख 60 हजार स्क्वेयर मीटर क्षेत्र की सफाई

उज्जैन,आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा के प्रत्यक्ष मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार निगम अमले द्वारा लगातार 45 दिनों तक स्वयं के संसाधनों एवं कर्मचारियों को लगाया जाकर रूद्रसागर के 1 लाख 60 हजार स्क्वेयर मीटर क्षेत्र से जलकुंभी हटाये जाने की कार्यवाही निर्धारित समयावधी में की गई। जिसके परिणाम स्वरूप नगर निगम द्वारा की गई मेहनत रंग लाई और जलकुंभी हटाने के बाद रुद्र सागर अपने मूल स्वरूप में पुनः लौट आया है
निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि विगत 45 दिनों से अधिक समय तक नगर निगम द्वारा रूद्रसागर से जलकुंभी हटाए जाने का कार्य किया जा रहा था जिसके अन्तर्गत रूद्र सागर के 1 लाख 60 हजार स्कवेयर मीटर क्षेत्र से जलकुंभी हटाई गई जिसमें निगम द्वारा स्वयं अपने संसाधनों एवं श्रमिकों की सहायता से बिना किसी अतिरिक्त व्यय के रुद्र सागर से जलकुंभी हटाने का कार्य किया गया जिसमें जलकुंभी हटाने की मशीन, जेसीबी, डम्पर , डोंगी एवं 50 से अधिक श्रमिकों द्वारा कार्य को किया गया।
उक्त कार्य अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, सहायक आयुक्त श्री राघवेंद्र सिंह पालिया, स्वास्थ्य अधिकारी श्री कालूराम सोलंकी, उपयंत्री श्री गायत्री प्रसाद डेहरिया, आउटसोर्स सुपर वाइजर श्री पंकज मीणा की उपस्थिति में प्रातः 09 बजे से शाम 06 बजे तक नियमित रूप से सम्पादित किया गया!