उज्जैन, मंगलवार को अपर कलेक्टर श्री शाश्वत शर्मा द्वारा प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई।
प्रगतिनगर नानाखेडा के रहवासियों ने आवेदन देकर शिकायत की कि उनके क्षेत्र में काफी समय से गंभीर जल संकट बना हुआ है। क्षेत्र ऊंचाई पर स्थित होने तथा पाईपलाइन का अंतिम छोर होने के कारण वहां जल अत्यंत कम दबाव में आता है। कई बार नल केवल कुछ ही मिनटों के लिए उपलब्ध हो पाता है। जिससे आवश्यकता के अनुसार पानी भर पाना संभव नहीं हो पाता है। गर्मी के दिनों में यह समस्या अधिक गंभीर हो जाती है। अत: जल आपूर्ति की समस्या का स्थाई समाधान कराया जाए। इस पर नगर निगम और लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
नागदा के ग्राम परोल्यापद्मा निवासी गजराव सिंह ने आवेदन दिया कि वे पैर से 60 प्रतिशत निशक्त है। गांव में उनके स्वामित्व की 0.14 हेक्टेयर कृषि भूमि है। कुछ दबंग लोगों के द्वारा उनकी निजी भूमि पर अतिक्रमण कर वहां शौचालय का निर्माण कर लिया गया है। मना करने पर आवेदक के साथ अभद्र व्यवहार करते है। इस पर एसडीएम नागदा को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
तराना निवासी गंगाराम ने आवेदन दिया कि गांव के कुछ लोगों द्वारा उनके स्वामित्व की निजी कृषि भूमि में से जबरन मार्ग निर्माण कर रास्ता निकाल लिया गया है। जिस वजह से उन्हें बहुत परेशानी हो रही है। इस पर एसडीओ राजस्व तराना को स्थल निरीक्षण कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
मंगलनगर कॉलोनी उज्जैन निवासी मोहम्मद यूसुफ ने आवेदन दिया कि कॉलोनी की गली में स्थित नाली के ऊपर कुछ गुमटिया स्थापित कर गली का रास्ता बंद कर दिया गया है। जिस वजह से स्थानीय रहवासियों को बहुत असुविधा हो रही है। इस पर आयुक्त नगर निगम को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
इसी प्रकार अपर कलेक्टर द्वारा अन्य मामलों में जनसुनवाई की गई।