बडनगर पुलिस की कड़ी कार्यवाही, बिना आबंटित नम्बर के ऑटो एवं ई-रिक्शा का संचालन पूर्णतः प्रतिबंधित

उज्जैन,जिले में यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने, आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा बिना लाइसेंस व अपूर्ण दस्तावेजों के संचालित वाहनों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में जिलेभर में विशेष वाहन जांच एवं सत्यापन अभियान निरंतर चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) अभिषेक रंजन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बडनगर महेन्द्र परमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बडनगर अशोक कुमार पाटीदार के नेतृत्व में कस्बा बडनगर में संचालित समस्त ऑटो एवं ई-रिक्शा चालकों का वेरिफिकेशन अभियान चलाया गया।

*🔹पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही :*–

दिनांक 22.12.2025 को थाना बडनगर पुलिस द्वारा कस्बा बडनगर में संचालित ऑटो एवं ई-रिक्शा वाहनों के दस्तावेजों का सघन निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान वाहनों के ड्राइविंग लाइसेंस, पंजीयन प्रमाण-पत्र, परमिट, बीमा एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों की बारीकी से पड़ताल की गई।

*जिन ऑटो एवं ई-रिक्शा चालकों के दस्तावेज पूर्ण एवं वैध पाए गए, उन्हें थाना बडनगर से क्रमवार यूनिक पहचान नम्बर आबंटित किए गए, जिन्हें वाहन पर प्रदर्शित करना अनिवार्य किया गया है।*

*🔹अपूर्ण दस्तावेज वाले चालकों को निर्देश :*–

निरीक्षण के दौरान जिन ऑटो अथवा ई-रिक्शा चालकों के दस्तावेज अपूर्ण पाए गए, उन्हें तीन दिवस की समय-सीमा में समस्त दस्तावेज पूर्ण कर थाना बडनगर से अपने वाहन का आबंटित नम्बर प्राप्त करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।

साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि—जिन ऑटो अथवा ई-रिक्शा में थाना बडनगर से आबंटित नम्बर अंकित नहीं पाए जाएंगे, उनका कस्बा बडनगर क्षेत्र में संचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा एवं नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

*🔹उद्देश्य :*

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अवैध एवं बिना दस्तावेजों के संचालित वाहनों पर रोक लगाना यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना यातायात व्यवस्था को अधिक सुरक्षित एवं व्यवस्थित बनाना अपराध नियंत्रण एवं निगरानी व्यवस्था को सुदृढ़ करना है ।

उज्जैन पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि वे केवल अधिकृत एवं सत्यापित वाहनों का ही उपयोग करें तथा नियमों का पालन कर पुलिस प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।