उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन के कुशल मार्गदर्शन में उज्जैन पुलिस द्वारा आम नागरिकों की सुरक्षा, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से निरंतर प्रभावी एवं संवेदनशील कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना चिमनगंज मंडी क्षेत्र में प्रतिबंधित चाइना डोर के उपयोग पर रोक लगाने हेतु विशेष निगरानी एवं जांच अभियान संचालित किया गया।
इस अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी गजेंद्र पचोरिया द्वारा किया गया, जिसमें पुलिस टीम ने आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए दूरबीन (बाइनाकुलर) के माध्यम से छतों, खुले मैदानों एवं पतंग उड़ाने वाले संभावित स्थानों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखी। अभियान का उद्देश्य न केवल प्रतिबंधित चाइना डोर का उपयोग करने वालों पर निगरानी रखना था, बल्कि इससे होने वाले जानलेवा हादसों को समय रहते रोकना भी रहा।

उज्जैन पुलिस द्वारा यह कार्यवाही पूर्णतः मानवीय दृष्टिकोण के साथ की गई, जिसमें आमजन को चाइना डोर से होने वाले गंभीर दुष्परिणामों- जैसे राहगीरों के घायल होने, पशु-पक्षियों की मृत्यु तथा विद्युत एवं यातायात बाधाओं-के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस टीम ने नागरिकों से संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षित विकल्प अपनाने हेतु प्रेरित किया।
अभियान के दौरान पुलिस की सक्रिय उपस्थिति से क्षेत्र में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ हुई तथा नागरिकों ने उज्जैन पुलिस की इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की। उज्जैन पुलिस ने स्पष्ट किया कि जन-सुरक्षा से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और प्रतिबंधित चाइना डोर के निर्माण, विक्रय एवं उपयोग में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी।
उज्जैन पुलिस द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे कानून का पालन करें, प्रतिबंधित सामग्री का उपयोग न करें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाने या हेल्पलाइन नंबर पर दें। उज्जैन पुलिस जन-सहयोग से सुरक्षित, शांत एवं जिम्मेदार समाज के निर्माण हेतु सदैव प्रतिबद्ध है।