उज्जैन, शनिवार को ग्वालियर में आयोजित राज्य स्तरीय अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट के अंतर्गत उज्जैन में देवास रोड स्थित मेजर्स बेस्ट लाईफ अपेरल्स प्राइवेट लिमिटेड में संभाग स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद बालयोगी श्री उमेशनाथ जी महाराज, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेडा, सभापति नगर निगम श्रीमती कलावती यादव, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती शिवानी कुंवर, श्री संजय अग्रवाल उपस्थित थे।
अतिथियों द्वारा मॉं सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र के समक्ष पुष्पांजली अर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।
एमपीआईडीसी के क्षेत्रीय एमडी श्री राजेश राठौर ने सभी अतिथियों का शॉल और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
सांसद बालयोगी श्री उमेशनाथ जी महाराज ने इस अवसर पर कहा कि उज्जैन में अभ्युदय मध्यप्रदेश के अंतर्गत आज सफल आयोजन किया गया है। यह आयोजन निश्चित रूप से प्रदेश के औद्योगिक भविष्य की दिशा तय करने वाला सबसे अहम मंच साबित होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में अधोसंरचना और औद्योगिक विकास एक उत्तम संतुलन बनाकर किया जा रहा है। अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट में आज उज्जैन को कई उद्योगों की सौगात मिली है। उज्जैन में निवेश के माहोल को निश्चित रूप से और मजबूती मिलेगी। उज्जैन और पूरा मालवा क्षेत्र आने वाले वर्षों में उत्पादन निर्यात और सतत विकास का बडा केंद्र बनकर उभरेगा।
श्रीमती कलावती यादव ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने सुशासन की नींव रखी थी। वर्तमान में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना के साथ निरंतर देश को आगे ले जाने का कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी पिछले 02 वर्षों में कई बार प्रदेश में आए है और उन्होंने प्रदेश को कई सौगातें दी है। विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए राज्यों को भी देश के साथ कदम बढाने होंगे। हम सब के लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि मध्यप्रदेश अब एक विकसित प्रदेश बन रहा है।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण रिप्राइड रेमेडीज के सीआईआई श्री अक्षत चोरडिया ने दिया। उन्होंने बताया कि निवेश और रोजगार में बड़ा उछाल अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पिछले दो वर्षों में उज्जैन संभाग में 38,506 करोड़ का निवेश आया है, जिससे 33,676 रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं।
गुरुवार को अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट के दौरान उज्जैन संभाग के अंतर्गत विभिन्न जिलों में कुल 28 औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन/लोकार्पण एवं एलओआई वितरण किया गया है। जिसमें कुल 17161.50 करोड़ रुपए का निवेश मिलेगा और 14198 नए रोजगार सृजित होंगे। यह परिवर्तन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की औद्योगिक दृष्टि, राज्य सरकार की उद्योग-हितैषी नीतियों और निरंतर आयोजित औद्योगिक कॉन्क्लेवों का परिणाम माना जा रहा है।
नीतिगत सुधारों से बढ़ा निवेशकों का भरोसा
राज्य सरकार द्वारा लागू औद्योगिक प्रोत्साहन नीति-2025 को उद्योग जगत से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। निवेश पर 40 प्रतिशत तक बेसिक इन्वेस्टमेंट प्रमोशन असिस्टेंस, निर्यात आधारित इकाइयों को 1.3 गुना लाभ, रोजगार सृजन पर 1.5 गुना तक प्रोत्साहन और हरित औद्योगीकरण के लिए 50 प्रतिशत अनुदान (अधिकतम 10 करोड़) जैसे प्रावधानों ने निवेशकों का विश्वास बढ़ाया है। सिंगल विंडो सिस्टम, एमपी इन्वेस्ट पोर्टल की ई-नीलामी और एमपीआईडीसी व जिला प्रशासन के समन्वय से औद्योगिक प्रक्रियाएं तेज हुई हैं।
संभाग का हर जिला आज किसी न किसी बड़े औद्योगिक प्रोजेक्ट के माध्यम से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती दे रहा है।
उज्जैन जिले में विक्रम उद्योगपुरी और मेडिकल डिवाइस पार्क औद्योगिक विकास के प्रमुख केंद्र बनकर उभरे हैं। विक्रम उद्योगपुरी में 6,481 करोड़ के निवेश से 18 हजार से अधिक रोजगार सृजित होने की संभावना है, जबकि मेडिकल डिवाइस पार्क में 2,899 करोड़ के निवेश से 11 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा मक्सी फेज-2 में जैक्सन ग्रुप का 8,152 करोड़ का बड़ा प्रोजेक्ट भी आ चुका है।
कार्यक्रम में बेस्ट लाइफ अपेरल्स में कार्यरत नेहा तोमर ने कहा कि पहले हमें रोजगार के लिए दूसरे शहरों की ओर देखना पड़ता था, लेकिन उद्योग आने से यहीं काम मिला। आज मेरी नियमित आय है, परिवार का जीवन स्तर सुधरा है और बच्चों की पढ़ाई बेहतर हो पाई है।
इकाई में कार्यरत सुप्रिया बुनकर ने कहा कि इस उद्योग में काम मिलने से मुझे आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिला। सरकार की औद्योगिक नीतियों की वजह से हमारे जैसे कई लोगों को रोजगार मिला है। इससे न सिर्फ आमदनी बढ़ी है, बल्कि समाज में सम्मान भी बढ़ा है।
इसके पश्चात सभी ने ग्वालियर में आयोजित अभ्युदय ग्रोथ समिट के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। अतिथियों द्वारा स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत आगर-मालवा जिले से श्री रोहित मेवाड़ा को सेंटिंग कार्य के लिए बैंक ऑफ इंडिया द्वारा स्वीकृत 5 लाख 50 हजार रुपये के ऋण, श्री घनश्याम परमार को टेंट व्यवसाय के लिए बैंक ऑफ इंडिया द्वारा स्वीकृत 6 लाख 25 हजार रुपये के ऋण, उज्जैन जिले से श्रीमती पूजाबाई परमार को उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत एमपी ग्रामीण बैंक से जनरल स्टोर्स के लिए स्वीकृत 2 लाख रुपए के ऋण, श्री मनोज उपाध्याय को उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया से फोटो स्टूडियो के लिए स्वीकृत 2 लाख रुपए के ऋण के चैक वितरित किए गए।
कार्यक्रम का संचालन स्वामी मुस्कुराके श्री शैलेन्द्र व्यास ने किया और आभार प्रदर्शन संयुक्त संचालक एमएसएमई श्री अमर सिंह मोरे ने किया।