उज्जैन, आगामी नववर्ष के अवसर पर भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन हेतु देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के उज्जैन आगमन की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए, श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा एवं सुचारु यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उज्जैन पुलिस द्वारा पूर्व से ही आवश्यक तैयारियाँ की जा रही हैं।
इसी क्रम में आज दिनांक 25.12.2025 को नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली राहुल देशमुख के निर्देशन एवं थाना प्रभारी महाकाल गगन बादल के नेतृत्व में थाना महाकाल पुलिस टीम द्वारा नगर निगम उज्जैन के सहयोग से महाकाल मंदिर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की विशेष कार्यवाही की गई।
*🔹अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही का विवरण*–
कार्यवाही के दौरान सार्वजनिक मार्गों पर किए गए अस्थायी एवं अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया। विशेष रूप से निम्न मार्गों को अतिक्रमण-मुक्त कराया गया—
*• महाकाल मंदिर से कोर्ट मोहल्ला तक*
*• बड़ा गणेश मंदिर से हरसिद्धि चौराहा तक*
*🔹कार्यवाही का उद्देश्य एवं प्रभाव*–
अतिक्रमण हटाए जाने से मंदिर क्षेत्र में दर्शनार्थियों के पैदल आवागमन हेतु पर्याप्त स्थान उपलब्ध हो सका है, जिससे भीड़ प्रबंधन को सुचारु बनाने में सहायता प्राप्त होगी। साथ ही आपातकालीन सेवाओं, सुरक्षा बलों एवं यातायात व्यवस्था के प्रभावी संचालन में भी सुविधा सुनिश्चित होगी।
*🔹शांतिपूर्ण एवं समन्वित कार्यवाही*–
उक्त कार्यवाही पुलिस बल एवं नगर निगम अमले द्वारा संयुक्त रूप से शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न की गई। संबंधित दुकानदारों, ठेले-फेरी वालों को भविष्य में पुनः अतिक्रमण न करने हेतु आवश्यक समझाइश दी गई।
*🔹आमजन से अपील*–
उज्जैन पुलिस आम नागरिकों, व्यापारियों एवं श्रद्धालुओं से अपील करती है कि वे सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण न करें तथा प्रशासन का सहयोग करें, जिससे नववर्ष के अवसर पर आने वाले श्रद्धालु सुरक्षित, सुगम एवं व्यवस्थित रूप से भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन कर सकें।
महाकाल मंदिर क्षेत्र एवं आसपास के मार्गों पर आगामी दिनों में भी सुरक्षा, यातायात एवं भीड़ नियंत्रण को लेकर उज्जैन पुलिस द्वारा सतत निगरानी एवं आवश्यक वैधानिक कार्यवाही जारी रहेगी।