उज्जैन, भारतीय जनता पार्टी नगर द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में नगर के सभी बूथों पर मनाई गई । नगर के प्रत्येक बूथ पर अटलजी के चित्र पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित हुए और अटलजी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा हुई ।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार इस अवसर पर सांसद अनिल फिरोजिया , राज्यसभा सांसद उमेशनाथ जी महाराज, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव ने श्रद्धेय अटल जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की । पण्डित अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा की वाजपेयी का आरंभिक जीवन, राजनीतिक जीवन, प्रधानमंत्री में रहे कार्यकाल, कवि के रूप में इन सभी विषयों पर वाजपेयी जी की एक अलग छवि है। उन्हीं के कार्यकाल में भारत को परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र बनाना, पाकिस्तान से संबंधों में सुधार की पहल, कारगिल युद्ध, स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर कार्य किया गया है। अटल जी के कार्यकाल में कई ऐसे महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू हुई जिसके चलते देश अधोसंरचना को दिशा में सुदृढ़ हुआ है ।
राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ जी ने कहा कि अटल जी जैसे महापुरुष के किए गए कार्यों को यह देश और देश की जनता वर्षों वर्ष तक याद रखेगी वह राजनीति में सुचिता के एक आदर्श पुरुष थे उनकी वाणी से वे पक्ष और विपक्ष में सभी के लोकप्रिय थे ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उज्जैन उत्तर के विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने कहा की अटल जी के द्वारा किए गए पोखरण बम विस्फोट के समय विश्व के अनेक देशों ने संगठित होकर जब भारत पर प्रतिबंध लगाने का प्रयास किया तो अटल जी ने उनकी चुनौतियों को स्वीकार करते हुए उसके पश्चात और पोखरण में परमाणु परीक्षण कर विश्व के सामने एक चुनौती देने का साहसपूर्ण कार्य किया था उनके द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चतुर भुज योजना नदी जोड़ो योजना उनके प्रधानमंत्री काल की प्रमुख उपलब्धियां है ।
नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि मोदी जी के द्वारा भी अटल जी के द्वारा किए गए कार्यों को ही आगे बढ़ने का काम लगातार किया जा रहा है और वह कार्यों के आधार पर ही भारत आज विश्व में एक आर्थिक शक्ति के रूप में उभरा है अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी परिवार द्वारा लगातार उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर विचार करने का यह समय है और आने वाली पीढ़ी को भी यह बताना है
नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव ने कहा कि मेरे जीवन में भी अटल जी के द्वारा जो राजनीतिक सुचिता का मूल मंत्र उन्होंने दिया है वह सदैव स्मरणीय रहता है और हम सबको उन्हीं के पद चोन पर चलना चाहिए जब उनकी 13 दिन की सरकार थी तो वह चाहते तो एक वोट की खरीद फरोक कर सकते थे लेकिन उन्होंने यह नहीं किया और मुस्कुराते हुए देश के सर्वोच्च पद को भी त्याग दिया यह एक अनुकरणीय उदाहरण है ।
इस अवसर पर महापौर मुकेश टटवाल, डॉ प्रभुलाल जाटवा, जगदीश अग्रवाल, ओम जैन, जगदीश पांचाल, आनंद सिंह खींची, कमल बेरवा, सुरेंद्र सांखला, रितेश जटिया, श्रीमती सोनल जोशी, शैलेंद्र शर्मा, अशोक केथवास, सुभाष डोडिया, पवन विश्वकर्मा, विजय दीक्षित, राकेश पंड्या , वर्षा कछवाय, प्रकाश शर्मा, कैलाश प्रजापत, रजत मेहता, संग्राम सिंह भाटी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । नगर के प्रत्येक बूथ पर श्री अटल जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला । बूथों के कार्यक्रमों में वरिष्ठ नेतागण, नगर पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन जन्म शताब्दी वर्ष के संयोजक महामंत्री जगदीश पांचाल ने किया एवं आभार प्रदर्शन रूपेश श्रीवास्तव ने माना ।