उज्जैन, बांग्लादेश मे षड्यंत्र पूर्वक हिन्दुओ पर हो रहे अत्याचार व उनकी हो रही हत्याओ के विरोध मे एवं बांग्लादेश मे निवासरत अल्पसंख्यको की जानमाल की रक्षा किये जाने की मांग को लेकर भारत तिब्बत समन्वय संघ एवं संस्कृति रक्षक मंच द्वारा
आगर रोड स्थित मोहन नगर अंबे माता मंदिर के पास बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद यूनुस के पुतले को फांसी देकर एवं बांग्लादेश के झंडो को जलाया गया।
इस मौके पर उद्बोधन देते हुए भारत तिब्बत समन्वय संघ के प्रान्त अध्यक्ष एवं संस्कृति रक्षक मंच के अध्यक्ष शिवेंद्र तिवारी ने कहा की बांग्लादेश मे जिस प्रकार से षड्यंत्र पूर्वक अल्पसंख्यको खासकर हिन्दुओ पर अत्याचार हो रहा है एवं उनकी जघन्य हत्या कर माता बहनो को अपमानित करने के साथ ही हिन्दुओ के धर्मस्थलो को निशाना बनाया जा रहा है यह निंदनीय है आपने कहा की बांग्लादेश मे तख्ता पलट के बाद जिस प्रकार से हिन्दुओ की हत्या कर महिलाओ को अपमानित कर मंदिरो को तोड़ा जा रहा है उसके पीछे जो जेहादी मानसिकता है उसको कुचला जाना बहुत जरुरी है क्योंकि जिस प्रकार से दिपु दास एवं मंडल नाम के दलित युवाओं की वहा की पुलिस के सरंक्षण मे हत्या हुई है वह असहनीय है।श्री तिवारी ने भारत सरकार से मांग करते हुए कहा की बांग्लादेश मे निवासरत अल्पसंख्यको की जानमाल की सुरक्षा के लिए शीघ्र हस्तक्षेप करें एवं वंहा के शासनकर्ताओ को सबक सिखाने के लिए भी यथायोग्य पहल करें। आपने कहा की आज भारत तिब्बत समन्वय संघ एवं संस्कृति रक्षक मंच के कार्यकर्ता देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के हर एक कदम का पूर्ण समर्थन करते है जिसमे बांग्लादेश मे निवासरत अल्पसंख्यको की सुरक्षा की ग्यारंटी हो।इस मौके पर मयूर अग्रवाल,नीलेश खोयरे,भूपेन्द्र कहार,नरेश राठौर,अशोक राठौर,राजेंद्र सिंह तोमर,हरिओम तिवारी,लखन राणावत,संदीप राणा,महेश साहू, दिलीप मिश्रा,मनोज शर्मा,मिलिंन चौधरी,मोहन चौहान,दीपक सैनी,अनिल पांचाल,आशीष प्रजापत,गोपाल परमार,ऋषि प्रजापत,दिलीप डोडिया,संतोष कुशवाह,राजेश रावल,घनश्याम बिड़ला,रविशंकर पंवार,शेखर रसेनिया,अमरीश शुक्ला,आकाश साहू,अशोक ठाकुर,बंशी मीणा,प्रवीन गुप्ता,राहुल माली,मंगेश श्रीवास्तव,सन्नी सूर्या, लखन बड़ोदिया,बहादुर सिंह चौहान, विकास पासी,पूजा पंवार,मोना भंडारी आदि अन्य कई राष्ट्रभक्त उपस्थित थे।