उज्जैन, दिनांक 24.12.2025 को फरियादिया अपने परिजनों के साथ थाना पवासा पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई। फरियादिया एवं उसकी बहन दोनों प्रतिदिन साथ-साथ स्कूल से घर आती-जाती हैं। उसी दिन स्कूल के पश्चात लगभग 05:30 बजे स्कूल के बाहर ऑटो का इंतजार करते समय ई-रिक्शा क्रमांक MP-13 ZY-3470 के चालक ने उन्हें बैठने के लिए कहा, जिसे उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद उक्त ई-रिक्शा चालक ने उनका पीछा किया। पंवासा स्थित शिव टेंट हाउस वाली गली में ई-रिक्शा चालक ने रास्ता रोककर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए छेड़छाड़ की। भयभीत होकर दोनों घर भाग गईं और परिजनों को घटना की जानकारी दी। बाद परिजनों के साथ उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई । फरियादिया कि उक्त रिपोर्ट पर थाना बाबास पर सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।
*🔹पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही*–
घटना की गंभीरता एवं छात्राओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए थाना प्रभारी पवासा द्वारा तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी हेतु विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल एवं उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का गहनता से अवलोकन किया गया, जिसके आधार पर ई-रिक्शा एवं उसके चालक की पहचान सुनिश्चित की गई।
जांच के दौरान आरोपी की पहचान *अरुण उर्फ सोनू पिता कैलाश चंद्र भील, निवासी भारत पेट्रोल पंप के पीछे, पावसा–मक्सी रोड, उज्जैन* के रूप में हुई।
आज दिनांक 27.12.2025 को थाना पवासा पुलिस द्वारा विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर त्वरित घेराबंदी कर सिंथेटिक चौराहा के पास से आरोपी को उसके ई-रिक्शा सहित गिरफ्तार किया गया। आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है तथा घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा को विधिवत जब्त किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी को शीघ्र ही माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
*🔹सराहनीय कार्य –*
थाना प्रभारी पवासा उप निरीक्षक गमर सिंह मण्डलोई, सउनि संतोष राव , सउनि सावित्री कटारा , आर. अमर, आर. पंकज पाटीदार
*🔹उज्जैन पुलिस का संदेश*
उज्जैन पुलिस महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं से संबंधित अपराधों के विरुद्ध शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई गई है। इस प्रकार की किसी भी घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि दोषियों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।