मानवता की रक्षा के लिए चार साहिब जादो एवं माता गुजरी ने अपना बलिदान दिया -मनिंदरजीत सिंह बिटा

उज्जैन, श्री गुरु सिंघ सभा के अध्यक्ष इकबाल सिंह गांधी ने बताया कि 26 दिसंबर शुक्रवार को प्रातः 10:30 बजे “वीर बाल दिवस पर गुरुद्वारा साहिब सुख सागर परिसर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनिंदरजीत सिंह बिटा ,(जिंदा शहीद )अध्यक्ष ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट( पंजाब ), अनिल जी जैन कालूहेड़ा,(विधायक )
कलावती जी यादव (सभापति ) ,संजय अग्रवाल ,प्रभुलाल जाटवा , इकबाल सिंह गांधी ,चरणजीत सिंह कालरा,सिख समाज के संभागीय प्रवक्ता एस.एस.नारंग ,जसवंत सिंह मक्कड़ ,नीलम कालरा (पार्षद) सतबीर सिंह कालरा (राजा कालरा )चरणजीत सिंह गिल, उपस्थित थे l

सिख समाज द्वारा वीर बाल दिवस पर निकाली शौर्य यात्रा मैं मनिंदरजीत सिंह बिटा ,(जिंदा शहीद )अध्यक्ष ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट( पंजाब ), एवं अतिथिगण गाड़ियों में सवार होकर शौर्य यात्रा में सम्मिलित हुए l शौर्ययात्रा मैं मनिंदरजीत सिंह बिटा के साथ 10 कमांडो एवं उनके सिक्योरिटी गार्ड के साथ-साथ स्थानीय पुलिस की आठ गाड़ियां गाड़ियों के सुरक्षा घेरे में चल रहे थे lशौर्य यात्रा गुरुद्वारा माता गुजरी बुधवारिया पर समाप्त हुई एवं मनिंदर सिंह जी बिट्टा ने गुरुद्वारे में माथा टेका इसके उपरांत गुरुद्वारा अरदास की गई एम प्रसाद वितरण हुआ l

सम्राट विक्रम विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राजेश टेलर ने बताया कि सम्राट विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु माननीय डॉ. अर्पण भारद्वाज की पहल पर ,परिसर में मनिंदरजीत सिंह बिटा द्वारा वीर बालों एवं माता गुजरी की स्मृति को चिरस्थाई बनाने के लिए **गुरु का बाग ** मैं वृक्षारोपण किया l इन वीर बालकों के दादा जी एवं नोवे गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350 वे शहीदी पर्व पर परिसर में 350 पौधे लगाए गए थे जिसका नाम **गुरु का बाग ** रखा गया है जहां पर कृषि विज्ञान अध्ययनशाला के विद्यार्थी पौधों पर अनुसंधान कर सकेंगे!