उज्जैन,शुक्रवार को शिप्रा नदी तट पर स्थित रामघाट के दत्तअखाडा घाट पर पुणे महाराष्ट्र से आई श्रद्धालु राधिका सोनी उम्र 18 वर्ष क्षिप्रा नदी में आस्था की डूबकी लगा रही थी। गहराई का अंदाजा ना होने से पैर फिसलने के कारण वे गहराई में डूबने लगी। स्थिति को गंभीर होते देख वहाँ ड्यूटी पर तैनात एसडीईआरएफ सैनिक शुभम रायकवार एवं सैनिक शुभम शर्मा ने बिना समय गवाए तुरंत साहासिक कदम उठाते हुए, तत्काल नदी में छलांग लगा दी और श्रद्धालु महिला को सुरक्षित बचा लिया। जवान की सतर्कता, त्वरित निर्णय क्षमता एवं बहादूरी से एक ओर जान सुरक्षित बचाई जा सकी।
होमगार्ड एवं एसडीआरएफ के सैनिकों द्वारा रामघाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु लगातार पेट्रोलिंग की जाती है। जवानों की सजकता का परिणाम है कि रामघाट पर इस वर्ष के दौरान सैंकडों की संख्या में श्रद्धालुओं को स्नान के दौरान डूबने से बचाया गया है।
जवानों के द्वारा किए गए इस साहसिक कार्य के लिए जिला सेनानी श्री संतोष कुमार जाट द्वारा उन्हे नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत भी किया गया।