चरक अस्पताल के पास लगने वाली चौपाटी से 07 अवैध गुमटियों को जप्त करते हुए अतिक्रमण हटाया गया

उज्जैन, शुक्रवार को नगर निगम अतिक्रमण रिमूवल गैंग द्वारा चरक अस्पताल के पास लगने वाली चौपाटी क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए 07 अवैध रूप से संचालित गुमटियों को जप्त करने की कार्यवाही निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा के निर्देश के अनुसार की गई।
निगम आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया गया था कि चरक अस्पताल के पास अवैध रूप से संचालित गुमटियों एवं हाथ ठेले के कारण काफी गंदगी के साथ-साथ आवागमन में समस्या उत्पन्न होती है जिसके क्रम में रिमूवल गैंग द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध गुमटियां एवं हाथ ठेले को जप्त किया गया।
उक्त कार्यवाही गैंग प्रभारी श्री मोनू थनवार एवं रिमूवल गैंग के कर्मचारियों की उपस्थिति में की गई।