उज्जैन, कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की। कलेक्टर द्वारा विगत जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों के निराकरण की भी समीक्षा की गई।
उज्जैन निवासी महेश सांखला ने आवेदन देकर शिकायत की कि वे अपेक्स बैंक में दैनिक वेतन भोगी भृत्य के पद पर पदस्थ थे। शाखा प्रबंधक द्वारा पिछले माह बिना किसी पूर्व सूचना के उन्हें सेवा से पृथक कर दिया गया है। इस पर बैंक के वरिष्ठ अधिकारी को मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए।
झार्डा निवासी हीरालाल ने आवेदन दिया कि उन्होंने एक व्यक्ति से भूखंड क्रय किया था। लेकिन उस व्यक्ति ने वही भूखंड किसी दूसरे व्यक्ति को भी बेच दिया है और उसकी रजिस्ट्री और नामांतरण अपने नाम करवा लिया है। इस पर तहसीलदार झारड़ा को प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
बड़नगर निवासी राजेश चौहान ने आवेदन दिया कि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। वे सब्जी विक्रय कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। उनके दो बच्चे हैं। जो विद्यालय में अध्ययन कर रहे हैं। आवेदक बच्चों की फीस भरने में असमर्थ हैं। अतः बच्चों की फीस माफ की जाए। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
तराना तहसील के ग्राम छड़ावद निवासी नानुराम ने आवेदन दिया कि उनके स्वामित्व की भूमि पर गांव के एक दबंग व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। इस पर एसडीएम तराना को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
इसी प्रकार सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांस कूमट, अपर कलेक्टर श्री शाश्वत शर्मा और अन्य अधिकारियों ने विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की।