पाटीदार मेडिकोज को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया

उज्जैन, कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह के निर्देशानुसार दवाओं की लेबल पर निर्धारित /अंकित अधिकतम विक्रय मूल्य से अधिक मूल्य पर औषधि का विक्रय किए जाने पर फ्रीगंज उज्जैन स्थित पाटीदार मेडिकोज की जांच की गई।
जिला औषधि निरीक्षक श्री देशराज सिंह ने बताया कि जांच में पाया गया कि मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा शिकायतकर्ता को औषधि Linezolid IV Injection (Linid IV) batch no ABB1040 प्रदान की गई जिसकी एमआरपी 812.65 है।
जबकि विक्रय बिल पर अन्य समान औषधि का बैच न. ABB1062 अंकित कर दिया गया जिसके लेबल पर एमआरपी 893.91 अंकित हैं। जांच के दौरान शिकायतकर्ता की शिकायत प्रथम दृष्टया सत्य पाई गई । शिकायतकर्ता द्वारा प्रस्तुत शिकायत तथा जांच के दौरान उक्त मेडिकल स्टोर पर अन्य अनियमितताएं भी पाई गई ।
पूर्व में भी इस प्रकार की शिकायत पर इस मेडिकल स्टोर पर कार्यवाही की जा चुकी हे ।अतः जांच के दौरान मेडिकल स्टोर में पाई गई अनियमितता व नियमानुसार मेडिकल स्टोर का संचालन न करने के कारण संचालक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जा रहा हैं , जिसका संचालक द्वारा स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के उपरांत अन्य आगामी कार्यवाही नियमानुसार की जाएगी।