उज्जैन, नागदा थाना प्रभारी श्री अमृतलाल गवरी द्वारा नियमित गश्त के दौरान एक अत्यंत संवेदनशील एवं जीवनरक्षक कार्रवाई की गई।
गश्त के समय एक पीड़ित पिता घबराई हुई अवस्था में थाना प्रभारी के पास पहुंचे तथा सूचना दी कि उनके पुत्र द्वारा घर में फांसी लगा ली गई है। सूचना की गंभीरता को तत्काल समझते हुए थाना प्रभारी श्री गवरी बिना समय गंवाए पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ते हुए युवक धैर्य को फांसी के फंदे से नीचे उतारा गया। परिजन युवक को मृत समझकर शोकाकुल हो गए, किंतु थाना प्रभारी श्री अमृतलाल गवरी ने अपने प्रशिक्षण में अर्जित सीपीआर तकनीक का प्रयोग करते हुए तत्काल जीवनरक्षक प्रयास प्रारंभ किए।
सीपीआर देने के पश्चात युवक में जीवन के लक्षण दिखाई दिए। तत्पश्चात युवक को तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु रतलाम हॉस्पिटल भेजा गया, जहां उसका उपचार जारी है।
इस त्वरित, साहसिक एवं मानवीय कार्रवाई से एक युवक का जीवन सुरक्षित हो सका। पीड़ित परिवारजनों द्वारा थाना प्रभारी श्री अमृतलाल गवरी एवं नागदा पुलिस के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया गया।
यह घटना नागदा पुलिस के कर्तव्यनिष्ठ, सजग एवं समाज के प्रति संवेदनशील स्वरूप को दर्शाने वाला प्रेरणादायक उदाहरण है।