ट्रेड लाइसेंस बनवाना सभी दुकानदारों के लिए अनिवार्य है जो दुकानदार लाइसेंस नहीं बनवा रहे हैं उन पर कार्यवाही करें – महापौर

उज्जैन, मंगलवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल की उपस्थिति में राजस्व विभाग, अन्य कर विभाग, ट्रेड लाइसेंस, बाजार वसूली एवं नामांतरण के लंबित प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें महापौर द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ट्रेड लाइसेंस बनवाना सभी दुकानदारों के लिए अनिवार्य है जो भी दुकानदार लाइसेंस नहीं बनवाते हैं उन पर नियम अनुसार कार्यवाही की जाए इसके लिए प्रत्येक दुकानों का सर्वे किया जाए साथ ही संपत्ति कर वसूली हेतु नियमित रूप से बड़े बकायदारों को चिन्हित करते हुए संपत्ति कर वसूला जाए*
*महापौर द्वारा समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में प्रत्येक गली मोहल्ले में दुकानें संचालित हो रही है जिनका ट्रेड लाइसेंस बनवाया जाना अनिवार्य है इससे नगर निगम को राजस्व प्राप्ति होगी, संपत्ति कर की समीक्षा बैठक में निर्देशित किया गया कि संपत्ति कर की वसूली हेतु शहर में बड़े बकायदारों से संपर्क करते हुए बकाया राशि वसूली की जाए जिन बड़े बकायदारों द्वारा संपत्ति कर नहीं जमा किया जा रहा है उन पर तालाबंदी एवं कुर्की की कार्यवाही करें, शहर में प्रायः देखने में आ रहा है कि घरेलू संपत्तियों को कमर्शियल के रूप से उपयोग किया जा रहा है ऐसे उपभोक्ताओं से कमर्शियल की दर से संपत्ति कर वसुला जाए, अन्यकर की समीक्षा बैठक में निर्देशित किया गया कि निगम स्वामित्व की जो दुकाने एवं भवन है उन्हें लीज पर देने, शेष दुकानों की विज्ञप्ति निकले जाने के निर्देश दिए गए इसी के साथ बाजार वसूली बढ़ाए जाने, विज्ञापन शुल्क वसूलने, नामांतरण प्रक्रिया को सरलीकरण करने के निर्देश दिए गए*
*बैठक में विभाग के प्रभारी श्री रजत मेहता, अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, उपायुक्त श्री योगेंद्र सिंह पटेल, श्री संजेश गुप्ता, सहायक आयुक्त श्री घनश्याम मचार, संपत्ति कर अधिकारी श्री सुनील जैन एवं समस्त जोन के संपत्ति कर अधिकारी उपस्थित रहे!