रामकृष्ण मिशन उज्जैन द्वारा कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया

उज्जैन,रामकृष्ण मिशन, उज्जैन द्वारा 25 दिसंबर 2025 को मोतीनगर बस्ती क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम मिशन की निरंतर चल रही मानवीय सेवा एवं शीतकालीन राहत गतिविधियों के अंतर्गत संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान ठंड से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से निर्धन एवं असहाय परिवारों को कंबल वितरित किए गए। लाभार्थियों में बुजुर्ग, महिलाएं एवं बच्चे शामिल थे, जो आर्थिक रूप से कमजोर परिस्थितियों में जीवन यापन कर रहे हैं। रामकृष्ण मिशन के स्वयंसेवकों ने पूरे समर्पण के साथ कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया और यह सुनिश्चित किया कि सहायता वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुँचे।
रामकृष्ण मिशन ने स्वामी विवेकानंद के सेवा आदर्शों का पालन करते हुए समाज के गरीब एवं वंचित वर्ग की सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। स्थानीय निवासियों ने इस पुनीत कार्य की सराहना की तथा समय पर सहायता प्रदान करने के लिए रामकृष्ण मिशन उज्जैन के प्रति आभार व्यक्त किया।