पुरानी रंजिश के चलते शादी समारोह में हुई चाकूबाजी घटना का किया खुलासा,त्वरित कार्यवाही से चार आरोपी गिरफ्तार, तीन धारदार चाकू जप्त

उज्जैन,दिनांक 29.12.2025 को थाना नीलगंगा पर फरियादी आवेश खान पिता अफजल खान निवासी बेगमपुर थाना महाकाल उज्जैन ने थाना उपस्थित होकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई कि आज वह अपने साथियों शोएब, अयान व दाऊद के साथ बंधन गार्डन में एक शादी समारोह में शामिल हुआ था। वहां विराट नगर निवासी *आफताब, आदिल व अमन* भी मौजूद थे, जो पुरानी रंजिश के कारण शोएब को घूर रहे थे। समारोह से बाहर निकलते ही उक्त आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर फरियादी व शोएब पर हमला कर दिया। आफताब, आदिल व अमन ने शोएब पर जान से मारने की नीयत से चाकू से कई वार किए, जिससे शोएब गंभीर रूप से घायल होकर अत्यधिक रक्तस्राव की स्थिति में आ गया। बीच-बचाव करने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल शोएब को उपचार हेतु सिविल अस्पताल व तत्पश्चात जेके अस्पताल में भर्ती कराया गया। फरियादी कि उक्त रिपोर्ट पर थाना नीलगंगा पर सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

*🔹पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*–

घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए थाना प्रभारी नीलगंगा तरुण कुरील द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाश की गई तथा तकनीकी साक्ष्य एवं विश्वसनीय मुखबिर सूचना के आधार पर आज दिनांक 31.12.2025 को वाकड़कर ब्रिज के पास, नीलगंगा उज्जैन से प्रकरण में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

*🔹गिरफ्तार आरोपियों का विवरण*–
01. अफताब उर्फ अलीम पिता मोहम्मद कलीम अंसारी
02. आदिल उर्फ मोहम्मद सलीम पिता मोहम्मद कलीम
03. अमन उर्फ मंजर पिता आरिफ मिर्जा
04. नाटू उर्फ तोहिद पिता ताजुद्दीन शेख

*🔹जप्ती एवं आगे की कार्यवाही*

आरोपियों से गहन पूछताछ करने पर उन्होंने अपराध स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से 03 धारदार चाकू विधिवत जप्त किए गए हैं। प्रकरण की विवेचना जारी है तथा विवेचना कार्य पूर्ण कर आरोपियों को शीघ्र ही माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

*🔹उज्जैन पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी थाना या डायल 112 पर दें। कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।