नया साल गुरु दे नाल, विशेष कीर्तन दीवान रात्रि ऑनलाइन लाइव शब्द कीर्तन से नए साल का आगमन

उज्जैन,गुरुद्वारा माता गुजरी बुधवार के अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह जी चावला ने बताया कि **2025 को बिदाई और नए साल 2026 का आगमन “” के अवसर पर 31 दिसंबर को विशेष कीर्तन दीवान 9:30 बजे से लेकर 1 जनवरी को रात्रि 12:30 बजे तक विशेष कीर्तन दीवान ऑनलाइन (लाइव) हुआ जिसमें साध संगत द्वारा भाई साहब गुरप्रीत सिंह जी *रिंकू वीर जी ) शबद कीर्तन दीवान( लाइव) श्रवण किया l उज्जैन का सिख समाज की साध संगत द्वारा शब्द कीर्तन पूरा वातावरण आध्यात्मिक हो गया और इस आयोजन में * नया साल गुरु दे नाल * कार्यक्रम मैं 5 साल के बच्चों से लेकर 70 साल के स्त्री पुरुष उपस्थित थे l

दलजीत सिंह अरोड़ा (अनु वीर जी) ने बताया कि रात्रि 9:00 से लेकर 9:30 बजे तक शहीदी जोड़ मेला पर आयोजित गुरमत प्रतियोगिताओं के भाग लेने वाले सभी 60 बच्चों को उनके माता-पिता को भी गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा दूध तलाई के अध्यक्ष इकबाल सिंह गांधी ,
एस.एस.नारंग ,द्वारा पुरस्कृत किया गया, 4 वर्ष से लेकर 15 साल तक के सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया ,एवं उन्होंने भी शब्द कीर्तन का आनंद लिया l हरभजन सिंह डंग ,हरजीत अरोड़ा,जोगिंदर सिंह होरा , विशेष रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन जोगिंदर सिंह डंग, एवं विक्की चावला ने किया!