उज्जैन, पीएचई विभाग द्वारा नियमित रूप से शहर में साफ एवं स्वच्छ जल पेयजल हेतु सप्लाई किया जा रहा है साथ ही विभाग का जो कार्य है जिसमें क्षतिग्रस्त लाइनों का संधारण करना, लीकेज को ठीक करना, पानी के अपव्यय को रोकना, पानी की शुद्धता की जांच एवं पेयजल टंकियों की नियत समय अवधि में सफाई का कार्य नियमित रूटीन कार्य के अनुसार ही किया जा रहा है इसी क्रम में शुक्रवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल , निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा, जल कार्य समिति प्रभारी श्री प्रकाश शर्मा द्वारा पीएचई के अधिकारियों के साथ गऊघाट फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया गया जहां समुचित व्यवस्थाएं उचित पाई गई, फिल्टर प्लांट के सभी पंप चालू अवस्था में कार्यरत एवं क्लोरीन, केमिकल, ब्लीचिंग पाउडर की पर्याप्त उपलब्धता, पानी की नियमित जांच हेतु लैब टेकनीशियन इत्यादि व्यवस्थाएं सुनिश्चित है
पेयजल टंकियों की सफाई के दौरान सफाई करने की दिनांक एवं आगामी सफाई की दिनांक अंकित की जा रही है साथ ही एक रजिस्टर का संधारण करते हुए क्षेत्र के रहवासियों से भी फीडबैक लिया जा रहा है, इसी प्रकार पेयजल सप्लाई के दौरान सब इंजीनियर एवं टंकी प्रभारी द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करते हुए पानी की शुद्धता की जांच कर रहे हैं जहां से कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उसका भी समाधान निश्चित समय अवधि में किया जा रहा है इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है जिसमें शिकायतकर्ता
पेयजल से संबंधित शिकायतें दर्ज कर सकते हैं, विभाग का कार्य शहर में शुद्ध पेयजल सप्लाई करना है शहरवासियों को किसी भी प्रकार से चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है नियमित रूप से शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु मॉनिटर का कार्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है
इस दौरान अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, कार्यपालन यंत्री श्री वैभव भावसार, सहायक यंत्री श्री शिवम दुबे, श्री दिलीप नौधाने, उपयंत्री उपस्थित रहें!
