उज्जैन, शनिवार को नानाखेड़ा चौराहे पर स्मार्ट सिटी और ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में यातायात जागरूकता माह का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा ,नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह एवं सीईओ स्मार्ट सिटी श्री संदीप शिवा , तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
नानाखेड़ा चौराहे पर जनप्रतिनिधियों ने टू व्हीलर और फोर व्हीलर पर आने जाने वाले लोगों से अपील की कि वे अनिवार्य रूप से टू व्हीलर चलाते समय हेलमेट पहनें और फोर व्हीलर चलाते समय सीट बेल्ट लगाए ।
सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने इस अवसर पर कहा कि यह एक अनूठी और अच्छी पहल है। उन्होंने आमजन से अपील की कि सभी यातायात के नियमों का पालन करें। आने वाले समय में सिंहस्थ महापर्व का भी आयोजन उज्जैन में किया जाना है। ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए प्रशासन के साथ-साथ जन भागीदारी की भी आवश्यकता है। आमजन को भी इसमें सहयोग करना होगा। इसलिए सभी आमजन ट्रैफिक नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें।
विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा ने इस अवसर पर कहा कि आमजन जिम्मेदार नागरिक बनें ,यातायात के नियमों का पालन कर वे अपनी सुरक्षा के साथ-साथ अपने परिवार की भी सुरक्षा कर सकेंगे। सभी अनिवार्य रूप से टू व्हीलर चलाते समय हेलमेट पहनें , सुरक्षित रहकर वाहन चलाए और अन्य लोगों को भी यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें।
कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने इस अवसर पर कहा कि माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशा के अनुरूप यातायात सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन द्वारा यातायात जागरूकता माह का आयोजन किया जा रहा है। सभी लोग अनिवार्य रूप से टू व्हीलर चलाते समय हेलमेट पहनें और फोर व्हीलर चलाते समय सीट बेल्ट लगाएं । वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात ना करें । स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। यातायात के नियमों का पालन कर एक अच्छे और जिम्मेदार नागरिक बनें ।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों द्वारा नागरिकों को पौधे वितरित किए गए। साथ ही स्मार्ट सिटी के द्वारा हेलमेट खरीदे जाने पर सब्सिडी भी प्रदान की गई।
सीईओ स्मार्ट सिटी श्री संदीप शिवा ने बताया कि
यह कार्यक्रम 31 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा । इस दौरान समय-समय पर यातायात से संबंधित जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी ।
