उज्जैन, जिला उज्जैन में संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं आरोपियों की धरपकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत, उनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बड़नगर महेन्द्र सिंह परमार के मार्गदर्शन में थाना बड़नगर पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की गई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार पाटीदार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से 279 क्विंटल सोयाबीन (कीमत लगभग 15 लाख रुपये) तथा 30 लाख रुपये कीमत का ट्रक, कुल 45 लाख रुपये का मशरूका बरामद किया गया है।
*🔶घटना का संक्षिप्त विवरण*–
दिनांक 25.12.2025 को फरियादी नरेन्द्र पिता सतीशचन्द्र लाठी, उम्र 65 वर्ष, निवासी महात्मा गांधी मार्ग, बड़नगर द्वारा थाना बड़नगर पर उपस्थित होकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने भाई अतुल लाठी के साथ कृषि उपज मंडी बड़नगर में फर्म सतीशचन्द्र गिरिशचन्द्र के नाम से कृषि उपज का व्यवसाय करता है।
फरियादी ने बताया कि उसकी सोयाबीन (लगभग 280 क्विंटल) से भरा ट्रक मंडी परिसर स्थित गोदाम के सामने खड़ा था, जिसे मोरवी नंदन प्रोटीन्स लिमिटेड, नीमच भेजा जाना था। उक्त ट्रक एवं उसमें भरी सोयाबीन को अज्ञात आरोपी चोरी कर ले गए। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बड़नगर में अपराध क्रमांक 01/2026, धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*🔶विवेचना एवं गिरफ्तारी*–
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई। टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर तकनीकी साक्ष्यों एवं मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपियों की तलाश प्रारंभ की गई।
जांच के दौरान पुलिस टीम नीमच, जयपुर (राजस्थान), चित्तौड़गढ़ एवं रतलाम तक आरोपियों का पीछा करती रही। अंततः बदनावर क्षेत्र में वंडर सीमेंट फैक्ट्री के पास घेराबंदी कर सोयाबीन से भरे ट्रक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों ने अपने नाम इस प्रकार बताए–
01. सुरजमल पिता मोहनलाल कुमावत, उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम खोड़ीप, थाना निकुंभ, जिला चित्तौड़गढ़ (राजस्थान)
02. तनिष्क पिता हरकलाल कुमावत, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम खोड़ीप, थाना निकुंभ, जिला चित्तौड़गढ़ (राजस्थान)
*आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि ट्रक चालक सुरजमल ने एस.एस. ट्रांसपोर्ट बड़नगर के माध्यम से माल ढुलाई का अनुबंध लिया था, परंतु सोयाबीन को गंतव्य स्थान मोरवी नंदन प्रोटीन्स, नीमच न पहुंचाकर चोरी की नीयत से ट्रक सहित फरार हो गया।*
🔶बरामदगी
आरोपियों के कब्जे से निम्न मशरूका बरामद किया गया–
01. *279 क्विंटल सोयाबीन, अनुमानित कीमत – 15 लाख रुपये*
02. *ट्रक क्रमांक RJ-27-GC-8565, अनुमानित कीमत – 30 लाख रुपये*
कुल बरामद मशरूका – 45 लाख रुपये
प्रकरण में धारा 316(2) बीएनएस का इजाफा किया गया है। आरोपियों को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है।
पूछताछ के दौरान आरोपी सुरजमल ने भीलवाड़ा (राजस्थान) से लोहे के सरिया की चोरी करना भी स्वीकार किया है। अन्य आपराधिक घटनाओं के संबंध में विस्तृत पूछताछ जारी है।
🔶आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड (सुरजमल कुमावत)*
आरोपी सुरजमल के विरुद्ध राजस्थान राज्य में पूर्व से कई आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं, जिनमें मारपीट, लूट, धोखाधड़ी एवं आर्म्स एक्ट से संबंधित अपराध शामिल हैं।
🔶सराहनीय भूमिका*
इस सफल कार्यवाही में थाना बड़नगर पुलिस टीम की विशेष भूमिका रही, जिसमें –निरीक्षक अशोक कुमार पाटीदार, उनि. सुरेन्द्र सिंह गरवाल,
उनि. प्रतीक यादव (साइबर सेल),
प्र.आर. राजपाल सिंह चंदेल (साइबर सेल), प्र.आर. राहुल सिंह राठौर, प्र.आर. हेमराज खरे, आर. महेश मौर्य, आर. रोहित मालवीय, आर. नारायण सारा, आर. मनोज बैरागी, आर. अजय चौहान, आर. कैलाश गरवाल, एवं सै. अमर सिंह चौहान की सराहनीय भूमिका रही।
🔹उज्जैन पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके।