पेयजल सप्लाई के दौरान नागरिकों से संवाद करते हुए नियमित रूप से पानी की जांच एवं संधारण कार्य करें – निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा

उज्जैन, पीएचई विभाग द्वारा नियमित रूप से पेयजल सप्लाई के दौरान वार्डों में निरीक्षण करें जिन क्षेत्रों से लाइन लीकेज एवं गंदे पानी की शिकायत मिल रही है उन पर तत्काल समाधान की कार्यवाही करें सप्लाई के दौरान नागरिकों से संवाद करें जिन क्षेत्रों में पुरानी पाइपलाइन है उनको चिन्हित करते हुए नवीन पाइपलाइन बिछाई जाने का कार्य संपादित करें उक्त निर्देश शनिवार को निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा द्वारा पीएचई विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए गए*
*निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा द्वारा निर्देशित किया गया कि शहर में बिछाई गई जल वितरण प्रणाली का सर्वे किया जाकर ऐसे क्षेत्र जहां पर सघन आबादी है जहां पुरानी पाइपलाइन बिछी हुई है उनका चिन्हांकन किया जाए, पुरानी एवं बार-बार लीकेज होने वाली पाइपलाइन, नालियों / सीवर पाइपलाइन अथवा नीचे से गुजरने वाली पाइपलाइन का चिन्हांकन किया जाकर समाधान किया जाएं, पेयजल सप्लाई के दौरान पानी की जांच नियमित रूप से हो इसके लिए लैब व्यवस्थित रखें, नाले, नालियों की सफाई विशेष अभियान चलाते हुए की जाए, बस्तियों में सघन चेकिंग करवाए एवं जन जागरूकता गतिविधियों की जाए, जिन वार्डों में सीवर का कार्य प्रारंभ हो गया है वहां पर चैंबर्स की नियमित सफाई करवाई जाए, पेयजल सप्लाई के दौरान राइजिंग मेन में एवं जल वितरण लाइनों में स्थापित वाल्व के क्षतिग्रस्त होने पर इनका संधारण कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाए, जल शोधन संयंत्र में उपयोग में लाए जाने वाले केमिकल्स की गुणवत्ता निर्धारित मापदंड की हो तथा आवश्यक केमिकल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जाए, उपभोक्ताओं को इस बात की समझाइश दी जाए कि घरेलू कनेक्शन के पाइपों को खुला ना छोड़े उन्हें बंद किया जाए*
*बैठक में अपर आयुक्त श्री संतोष टैगोर, श्री पवन कुमार सिंह, श्री संदीप शिवा, उपायुक्त श्री योगेंद्र सिंह पटेल, श्री मनोज मौर्य, श्री संजेश गुप्ता, सहायक आयुक्त श्री प्रफुल्ल गठरे, श्री राघवेंद्र सिंह पालिया, श्री घनश्याम मचार, श्री पवन कुमार फुलफकीर, श्री प्रवीण मुकाती,अधीक्षण यंत्री श्री संतोष गुप्ता, कार्यपालन यंत्री श्री वैभव भावसार,सहायक यंत्री श्री शिवम दुबे, श्री दिलीप नौधाने, उपयंत्रीगण, एवं टंकी प्रभारी उपस्थित रहे!