मंदिर के चबुतरे व शासकीय गली पर किया जा रहा है अवैध निर्माण, पीड़ित ने लगाए आरोप

उज्जैन, प्रेस क्लब पर आयोजित पत्रकार वार्ता में पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया की मेरा नाम दिनेश रायकवार पिता दीपचंद रायकवार निवासी 38/1, महिष्मति सुभाष मार्ग, गधा पुलिया, उज्जैन है में अपने आधिपत्य व स्वामित्व के घर के भूतल में एक ऑटो गैरेज का संचालन करता हूँ तथा दुकान के पीछे की ओर एक सरकारी गली है व श्याम बाबा का 50 वर्षों पुराना ओटला भी है। उक्त रिक्त गली व चबुतरे पर करण पिता स्व. अनिल थनवार ने अवैध रूप से कब्जा काबिज कर लिया है, तथा उस पर होटल का रूप दिया जा रहा है। इसकी शिकायत मेरे द्वारा श्रीमान भवन अधिकारी महोदय झोन क्रमांक 03, नगर पालिक निगम, उज्जैन में लिखित रूप से की गई है। इसी के साथ जिलाधीश महोदय के समक्ष में एक शिकायती आवेदन दिया गया है। इस बात से नाराज होकर करण व उसके परिवार के लोग आए दिन मुझसे विवाद करते है और धमकाते रहते है। मैं थाने में भी शिकायत दर्ज कर चुका हूँ लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है। विगत 50 वर्षों से भगवान का औटला था जिसे तोड़कर अवैध कब्जा कर लिया गया है और साथ ही मेरे घर के पीछे लगभग साढ़े नौ फिट की गली पर भी कब्जा किया जा रहा है। मेरी दुकान जो कि मेरे स्वामित्व की भी उसे षडयंत्र पूर्वक जब्त कर ली है। इन लोगों ने षडयंत्र पूर्वक सरकारी चबुतरे और गली का हक त्याग कर रजिस्ट्री करवा ली है जिसमें आशा बाई थनवार और परिवार के जितेन्द्र थनवार व मोनू थनवार भी सरकारी गली व चबूतरे का हक त्यागा है जो कि सरासर गलत व षडयंत्रपूर्वक हथिया ली गई । करण पिता स्व. श्री अनिल थनवार नगर पालिक निगम में 29 दिवस में कार्यरत है और गैंग प्रभारी मोनू थनवार के अंकल का पुत्र है। ये सभी मिलकर आए दिन मुझे प्रताड़ित करते है और मेरे स्वामित्व के मकान पर भी अवैध रूप से कब्जा काबिज करना चाहते है। कई बार शिकायतें करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई।
मेरी मांग है की नगरपालिका उस शासकीय गली व मंदिर के चबुतरे पर जो अवैध अतिक्रमण किया गया है उसको तुड़वाया जावें तथा जमीन को रिक्त करवाया जावें।