गुम हुए सोने के जेवरात सुरक्षित बरामद, फरियादी को लौटाए गए

उज्जैन,दिनांक 05.01.2026 को फरियादी राहुल पिता मोहनसिंह आंजना, निवासी ग्राम भैरूपुरा, तहसील तराना, जिला उज्जैन द्वारा थाना माधव नगर में रिपोर्ट की गई कि वह दोपहर लगभग 1:30 बजे केपरी गोल्ड लोन बैंक, ऋषि नगर (पेट्रोल पम्प के पीछे, एलआईसी कार्यालय के ऊपर), उज्जैन से अपने सोने के जेवर छुड़वाकर बाहर निकला था। वाहन में बैठते समय उसने अपनी जरकीन उतारकर वाहन में रखी तथा वहां से चला गया। कुछ समय पश्चात जांच करने पर जरकीन में रखे दो कान की सोने की झूमकी एवं दो सोने की बालियां गायब पाई गईं।

*🔹गुम हुए जेवरात का विवरण*–

▪️ वस्तु: दो सोने की झूमकी एवं दो सोने की बालियां
▪️ कुल वजन: लगभग 1 तोला
▪️ अनुमानित बाजार मूल्य: लगभग ₹1,35,000/-

*🔹पुलिस की त्वरित कार्रवाई*–

आवेदन प्राप्त होते ही थाना माधव नगर पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए फरियादी के घर से निकलने से लेकर बैंक पहुंचने एवं बैंक से वापस घर लौटने तक के मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का गहन अवलोकन किया गया। साथ ही संभावित स्थानों पर पतासाजी एवं तलाशी अभियान चलाया गया।

सघन जांच एवं तलाशी के दौरान पुलिस को संबंधित बैंक के पास एक बंधी हुई पुड़िया में फरियादी के गुम हुए सोने के जेवरात सुरक्षित अवस्था में प्राप्त हुए। नियमानुसार लिखा-पढ़ी की कार्रवाई पूर्ण कर जेवरात फरियादी को सुपुर्द किए गए।

*🔹फरियादी की प्रतिक्रिया*–

जेवरात सुरक्षित मिलने पर फरियादी द्वारा थाना माधव नगर पुलिस की तत्परता, संवेदनशीलता एवं ईमानदार कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया।

*🔹सराहनीय भूमिका*–

निरीक्षक राकेश भारती , सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मीकांत गौतम, आरक्षक देवराज , आरक्षक अविनाश

*🔹उज्जैन पुलिस का संदेश*–

उज्जैन पुलिस आम नागरिकों की सुरक्षा, उनकी संपत्ति की रक्षा एवं त्वरित सेवा प्रदान करने हेतु सदैव प्रतिबद्ध