महापौर द्वारा शहर की जल प्रदाय व्यवस्था एवं पानी की शुद्धता की मौके पर पहुंचकर जांच की गई

उज्जैन, शहर में पेयजल सप्लाई के दौरान मंगलवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा वार्डों में पहुंच कर जल प्रदाय एवं पानी की शुद्धता की जांच की गई जिसके क्रम में महेश नगर, श्रीराम कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 04 नागेश्वर धाम कॉलोनी में जल कार्य समिति प्रभारी श्री प्रकाश शर्मा, उपायुक्त श्री योगेंद्र सिंह पटेल एवं अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया
निरीक्षण के दौरान महापौर द्वारा सर्वप्रथम चामुंडा माता स्थित पीएचई विभाग के कंट्रोल रूम पर पहुंचकर जो शिकायत प्राप्त होती है उसके बारे में जानकारी ली गई एवं उनके समाधान किए जाने हेतु निर्देशित किया गया
तत्पश्चात वार्डों में निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान महापौर द्वारा रहवासियों से भी चर्चा करते हुए पूछा कि पानी साफ आ रहा है या नहीं रहवासियों द्वारा बताया गया कि पानी साफ आ रहा है साथ ही नगर निगम के अधिकारी घर-घर पहुंच कर पानी की जांच भी कर रहे हैं जिसके क्रम में मौके पर ही टेस्टिंग किट के द्वारा पानी में केमिकल डालकर जांच की गई जिसमें पानी शुद्ध पाया गया।