मातृशक्ति के हाथ में होगी हिंदू सम्मेलन की कमान

उज्जैन, उज्जैन महानगर की वेद नगर बस्ती में दिनांक 11 जनवरी 2026 को प्रातः 10:00 बजे से भव्य हिंदू सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस गरिमामय आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था, प्रबंधन और संचालन की कमान पूर्णतः मातृशक्ति के हाथों में होगी।
कार्यक्रम के प्रभारी आनंदक श्री पी.एल. डाबरे ने जानकारी देते हुए बताया कि समरसता, सामाजिक एकता, और सांस्कृतिक चेतना के विस्तार के उद्देश्य से आयोजित इस सभी समाज, सभी वर्ग के लोगो का हिंदु संगम ( सम्मेलन) होगा। मंचीय व्यवस्थाओं का सह-संयोजक श्रीमती दीपा पांडे द्वारा किया जाएगा। उनके कुशल मार्गदर्शन में मंच सज्जा, अनुशासन तथा धार्मिक एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
इस सम्मेलन में सांस्कृतिक आयोजनों की कड़ी में मालवा लोक कला समिति की निर्देशिका श्रीमती कृष्णा वर्मा एवं उनके समूह द्वारा मालवी गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी। इसके साथ ही संस्था “नृत्याराधना नृत्य मंदिर संस्था ” के कलाकारों द्वारा, संस्थापिका एवं निर्देशिका अंतर्राष्ट्रीय कथक नृत्यांगना डॉ. खुशबू पांचाल के निर्देशन में राष्ट्रभक्ति गीत पर विशेष नृत्य प्रस्तुति होगी।
अतिरिक्त रूप से वनवासी छात्रावास की बालिकाओं द्वारा गणेश वंदना तथा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएँगे। सेवा भारती की बालिकाओं द्वारा नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जाएगी । धार्मिक एवं आध्यात्मिक वातावरण को सुदृढ़ करते हुए वेद नगर बस्ती स्थित नाग मंदिर, गणेश मंदिर एवं शिव मंदिर में नियमित रूप से भजन करने वाली माताओं–बहनों द्वारा भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति की जाएगी।
मंचीय कार्यक्रम के अतिरिक्त सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में भी मातृशक्ति की प्रभावी भूमिका रहेगी। कार्यक्रम समाप्ति के बाद सभी प्रस्तुति देने वाले कलाकारों एवं प्रतिभागियों को सम्मानपूर्वक मंच से सम्मानित किया जाएगा। भारत माता की पावन आरती के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन होगा।
इस भव्य आयोजन मे मंचीय संचालन श्रीमती संगीता पाटकर द्वारा किया जाएगा। सम्मेलन के दौरान सफाई व्यवस्था, सह-भोज आयोजन तथा भोजन परोसने की संपूर्ण व्यवस्था भी मातृशक्ति के माध्यम से ही संपन्न होगी। कार्यक्रम में बस्ती के सभी परिवारजन सहभागी बनेंगे और सामाजिक समरसता के भाव से सह-भोज में उपस्थित रहेंगे।
हिंदू सम्मेलन के आयोजक समिति के संयोजक, पूर्व कुल गुरु, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जेन के श्री रामराजेश मिश्र जी एवं सह-संयोजक श्री अजय मिश्रा जी रहेंगे। आयोजन समिति के अनुसार इस विराट सम्मेलन में वेद नगर बस्ती के समस्त परिवार सम्मिलित होंगे, जिसमें लगभग 4 से 5 हजार लोगों की उपस्थिति संभावित है। वार्ड 49 मे सेवारत सभी सफाई कर्मि अपने परिवार के साथ कार्यक्रम मे उपस्थित रहेगें और साथ मे सहभोज भी करेगें!