श्री सहस्त्र औदीच्य कोटिलिंगेश्वर महादेव धर्मशाला में स्वागत समारोह एवं शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न

उज्जैन,श्री सहस्त्र औदीच्य कोटिलिंगेश्वर महादेव धर्मशाला सार्वजनिक न्यास, उज्जैन द्वारा अखिल भारतीय औदीच्य महासभा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के सम्मान में भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। समारोह में महासभा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सत्यनारायण त्रिवेदी पटेल, राष्ट्रीय महामंत्री श्री रवि ठक्कर तथा युवा इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष चेतन अवस्थी का गरिमामय स्वागत एवं सम्मान किया गया।
इस अवसर पर धर्मशाला परिसर में प्रस्तावित श्री गोविंद माधव भवन के शिलान्यास का कार्यक्रम भी विधिवत रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यास अध्यक्ष उमाशंकर भट्ट ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में समाज की एकता, संगठनात्मक सुदृढ़ता तथा भावी निर्माण कार्यों के महत्व पर प्रकाश डाला।
समारोह में विशेष रूप से मुकेश जोशी, अध्यक्ष—प्रेमचंद सृजन पीठ एवं विजय व्यास, सचिव—प्रेस क्लब का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में औदीच्य समाजजन, ट्रस्टीगण, वरिष्ठजन तथा युवा एवं महिला इकाई के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्याम मेहता द्वारा किया गया। चन्दन व्यास एवं महेश जोशी ने आभार व्यक्त किया।