उज्जैन, शासन के निर्देशानुसार युवाओं को निजीक्षेत्र में रोजगार के अधिकाधिक अवसर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से प्रतिमाह युव संगम (रोजगार, स्वरोजगार व अप्रेंटिसशिप मेले) का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय, उज्जैन द्वारा किया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक 07 जनवरी 2026 को कलेक्टर के मार्गदर्शन में युवा संगम का आयोजन शासकीय कन्या महाविद्यालय (GDC) उज्जैन परिसर में किया गया।
कार्यक्रम में चंदन स्टील लिमिटेड गुजरात-23, भारत फाईनेशंन उज्जैन-12, पेपसीको उज्जैन-01, एसबीआई लाइफ उज्जैन 13, भागीरथ मोटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड उज्जैन 14, प्रतिभा स्वराज प्रा.लि.उज्जैन -15, एक्स मेक्स लाइफ उज्जैन 4, कटारिया ग्रुप-13, रेपिडो बाइक टेक्सी 12, स्किल्स काउंसिल इंडिया लिमिटेड एएसआईएस ग्रुप एंटरप्राइज राजस्थान-40 पदों पर साक्षात्कार लेकर प्राथमिक चयन किया गया।
रोजगार मेले में 11 कंपनियों के 350 रिक्त पदों के लिए 335 युवक-युवतियों का पंजीयन किया गया जिसमें से 147 युवक युवतियो का प्रारंभिक चयन किया गया। इसके साथ ही जिला रोजगार कार्यालय द्वारा 170 आवेदकों को काउंसिलिग कर उन्हें केरियर मार्गदर्शन व प्ररामर्श दिया गया। साथ ही आई.टी.आई. उज्जैन के माध्यम से अप्रेंटिसशिप में 10 युवाओं का चयन किया गया। श्रम विभाग व जिला व्यापार एवं उघोग केन्द्र 13 द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई और स्वास्थ विभाग द्वारा 21 युवक युवतियों का स्वास्थ परीक्षण किया गया।
