पेयजल एवं वार्डो की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निराकरण किया जाए – निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव

उज्जैन, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा झोन क्र. 04 एवं 5 की बैठक नेताप्रतिपक्ष श्री रविराय, झोन अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र मेहर, श्री पुरूषोत्तम मालवीय, एमआईसी सदस्य श्रीमती दुर्गाशक्ति सिंह चौधरी, श्री अनिल गुप्ता, श्री जितेन्द्र कुंवाल, श्री कैलाश प्रजापत, पार्षद श्रीमती नीलम राजा कालरा, श्रीमती राखी कड़ेल, प्रभारी आयुक्त श्री संतोष टेगौर, श्री पवन कुमार, उपायुक्त श्री योगेन्द्र पटेल, श्री संजेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों के साथ ही पार्षद प्रतिनिधि श्री बालकृष्ण पटेल, श्री सुनील चावण्ड, श्री मांगीलाल कड़ेल, श्री खुशाल गुप्ता की उपस्थिति में आयोजित की गई।
निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा पार्षदगणों से वार्ड वार चर्चा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन पेयजल वितरण के दौरान टंकी क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए नागरिकों से चर्चा की जाए तथा उनके द्वारा बताई जाने वाली समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जाए, घरों के कुएं एवं बोरिंग के पानी का सैंपल लिया जाकर जांच की जाए, नियमित रूप से की जा रही कुएं, बावड़ी एवं तालाबों की सफाई एवं क्लोरिन डालने की प्रक्रिया की निरंतरता को बनाए रखा जाए, पार्षदगणों एवं रहवासियों से प्राप्त होने वाली पेयजल सम्बंधित शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए तत्काल निराकरण किया जाए।
इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि झोन कार्यालयों पर आने वाले हितग्राहियों एवं नागरिकों से विनम्रतापूर्वक व्यवहार करते हुए उनके द्वारा बताए जा रहे कार्यो में आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाए तथा बताई जाने वाली समस्याओं का निराकरण किया जाए, जिन कार्यों के टेंडर पूर्ण होकर वर्क आर्डर जारी हो चुके हैं एवं कार्य प्रारंभ नहीं हुए हैं ऐसे ठेकेदारों को नोटिस देकर कार्य प्रारंभ करवाया जाए, नाले नालियों की नियमित साफ सफाई की जाए, उद्यानों में साफ सफाई बनी रहे यह सुनिश्चित किया जाए, झोन अन्तर्गत आने वाले हितग्राहियों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी जाए, हितग्राहि मुलक योजनाओं से सम्बंधित आवेदनों का तत्काल निराकरण सुनिश्चित किया जाए, आवदेनों में कमी होने पर सम्बंधित आवेदकों से सम्पर्क करते हुए पुर्ति कराई जाए।
बैठक में सहायक आयुक्त श्री रविकांत मगरदे, श्री राघवेंद्र सिंह पालिया कार्यपालन यंत्री श्री वैभव भावसार, स्वास्थ्य अधिकारी श्री हरीश व्यास श्री कालूराम सोलंकी उपस्थित रहे।