उज्जैन, दिनांक 07.01.2026 को फरियादी मयूर कृष्णानी, निवासी ओमसाई अपार्टमेंट, नीलगंगा, उज्जैन द्वारा थाना नीलगंगा पर लिखित रिपोर्ट प्रस्तुत की गई कि वे मेडिकल फर्म का संचालन करते हैं। फरियादी द्वारा बताया गया कि दिनांक 21.10.2025 को दीपावली पूजा के अवसर पर उनके घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण, चांदी के सिक्के एवं नगद राशि पूजा उपरांत उनके निवास में स्थित दो लॉकरों में सुरक्षित रखी गई थी।
दिनांक 31.12.2025 को आवश्यकता होने पर जब फरियादी द्वारा उक्त दोनों लॉकर खोले गए तो दोनों लॉकर पूर्णतः खाली पाए गए। फरियादी द्वारा अपने घर में सभी संभावित स्थानों पर तलाश की गई, किंतु चोरी गया सामान नहीं मिला। उक्त सूचना पर थाना नीलगंगा में अपराध क्रमांक 08/26, धारा 331(3), 305 (a) बीएनएस के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही –
प्रकरण की गंभीरता एवं चोरी गए माल की अधिक मात्रा को दृष्टिगत रखते हुए थाना प्रभारी नीलगंगा निरीक्षक श्री तरुण कुरील द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गुरु प्रसाद पाराशर एवं नगर पुलिस अधीक्षक माधव नगर श्रीमती दीपिका शिंदे के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में आरोपी की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी हेतु विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा फरियादी से विस्तृत पूछताछ की गई। पूछताछ में फरियादी द्वारा यह तथ्य सामने आया कि चोरी की घटना में किसी भी प्रकार का ताला तोड़े जाने के कोई चिन्ह नहीं पाए गए, जिससे यह प्रतीत हुआ कि घटना किसी परिचित अथवा घर में नियमित रूप से आने-जाने वाले व्यक्ति द्वारा कारित की गई है।
पुलिस टीम द्वारा तकनीकी एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। विश्वसनीय मुखबिर सूचना के आधार पर यह जानकारी प्राप्त हुई कि फरियादी के निवास स्थल के समीप रहने वाला लविश टहलवानी पिता प्रेम उर्फ पुरुषोत्तम टहलवानी, उम्र 23 वर्ष, निवासी 103, ओम साई ओम मल्टी, अलखधाम नगर, उज्जैन हाल के दिनों में बाजार से लिया गया भारी कर्ज अल्प समय में चुका चुका है, जो उसकी आय से असंगत प्रतीत हुआ।
उक्त तथ्यों के आधार पर पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक एवं विधिसम्मत तरीके से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने घटना दिनांक एवं समय पर फरियादी के घर में लॉकर से चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अत्यधिक कर्ज के चलते काफी परेशान था । उक्त परेशानी के चलते उसने अपने पड़ोसी मयूर कृष्णवाणी के घर पर चोरी की घटना को अंजाम दिया ।
माल बरामदगी
आरोपी के मेमोरेण्डम कथन के आधार पर पुलिस द्वारा उसके निवास से चोरी किए गए कुल 230 ग्राम सोने के आभूषण, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख रुपये है, को विधिवत जप्त किया गया।
वर्तमान स्थिति
आरोपी से प्रकरण में गहन पूछताछ जारी है। चोरी की घटना में अन्य किसी व्यक्ति की संलिप्तता, चोरी गए अन्य सामान तथा घटना से जुड़े सभी पहलुओं की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है। उज्जैन पुलिस द्वारा की गई इस सतर्क, त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही से लॉकर चोरी की एक गंभीर वारदात का सफल खुलासा किया गया है, जिससे आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और अधिक सुदृढ़ हुआ है।
सराहनीय भूमिका –
निरीक्षक तरूण कुरील, प्रआर पीयूष मिश्रा,प्रआर भवरलाल यादव,आर पुष्पराज सिंह,आर कमल पटेल
