बड़नगर पुलिस ने सुने मकानो मे चोरी करने वाले अतंर्राज्यीय चोर गिरोह को किया गिरफ्तार

उज्जैन,जिला उज्जैन में संपत्ति संबंधी आरोपीयो पर कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बडनगर महेन्द्र सिंह परमार के मार्गदर्शन में थाना बडनगर के थाना प्रभारी निरी. अशोक कुमार पाटीदार व टीम के द्वारा झाँसी उत्तरप्रदेश के चोरो को गिरफ्तार किया गया।

आरोपीयो को माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर घटना मे चोरी हुआ मशुका के बारे मे पुछताछ कि जावेगी।

*🔹घटना का विवरण-*

फरियादी शेखर पिता ओमप्रकाश रावल निवासी व्यास कॉलोनी बड़नगर ने थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि मैं शादी में सम्मिलित होने शादी में उज्जैन गया था तब मेरे व्यास कॉलोनी बड़नगर स्थित मकान पर कोई नहीं था अगले दिन जब में शादी से वापस आया तो मेरे मकान का ताला टुटा हुआ तथा घर के अंदर गया तो अलमारी के ताले टुटे हुए थे । घर मे अलमारी में रखे सोने चाँदी के आभुषण व नगदी चोरी हो गया है फरियादी की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 752/2025 धारा 331(4),305 (ए) बीएनएस मे पंजीबंद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

*🔹पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*–

प्रकरण में जाँच हेतु थाना प्रभारी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व एसडीओपी महेन्द्रसिंह परमार के मार्गदर्शन में टीम गठित कर प्रकरण की विवेचना हेतु रवाना किया गया उक्त टीम द्वारा घटनास्थल की तस्दीक कर आरोपीयो की तलाश शुरु की। सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साक्ष्य के आधार आरोपीयो की तलाश हेतु भरसक प्रयास किये गये टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करते एक नीले रंग की बलेनो कार क्रमांक UP-93 CE-3665 का होना संदिग्ध पाया गया बाद उक्त वाहन की जानकारी ली गई जिसमे वाहन मलिक झाँसी उत्तरप्रदेश का होना पाया गया उक्त वाहन व आरोपीयो की तलाश हेतु टीम को झाँसी उत्तरप्रदेश रवाना किया गया टीम द्वारा वाहन मलिक से सम्पर्क कर उक्त दिनांक को वाहन किस व्यक्ति के पास था उसके बारे मे पुछने पर मालिक द्वारा बताया कि उक्त दिनांक को मेरी कार उमेश वर्मा व उसके साथी अरविंद व भुपेन्द्र शादी में जाने के लिये देवास मध्यप्रदेश गये थे बाद आरोपीयो के संबंध में पुछने तथा आरोपीयो के घर पर दबिश देने पर कोई नही मिला बाद तकनीकी मदद से आरोपीगण *अरंविद पिता परशुराम कुशवाह भुपेन्द्र प्रजापति उर्फ करिया पिता मातादीन प्रजापति निवासी बरुआसागर जिला झाँसी उत्तरप्रदेश* को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया बाद आरोपीयो को माननीय न्यायालय पेश किया जहाँ से पुलिस रिमांड प्राप्त कर आरोपीयो से घटना में गया नगदी व सोने चाँदी के आभुषणो के बारे मे पुछताछ की जायेगी । घटना मे आरोपीयो का साथी उमेश वर्मा पिता रामकिशन निवासी उदगुआ जिला दतिया की तलाश जारी है।

*🔹गिरफ्तार आरोपीगण*

01. भूपेन्द्र उर्फ काली पिता मातादीन प्रजापति उम्र – 26 वर्ष निवासी – सिमनखेड़ा, थाना बड़ागांव, जिला झांसी (उ.प्र.)

आपराधिक रिकॉर्ड –
▪️अपराध क्रमांक 39/2020 – धारा 379, 411 भादवि – थाना बड़ागांव, झांसी
▪️अपराध क्रमांक 249/2025 – धारा 305(ए), 317(2), 331(4) बीएनएस – थाना बड़ागांव, झांसी
अपराध क्रमांक 752/2025 – धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस – थाना बड़नगर, उज्जैन

02. अर्जुन पिता परसराम कुशवाह उम्र – 30 वर्ष निवासी – सिमनखेड़ा, थाना बड़ागांव, जिला झांसी (उ.प्र.)

आपराधिक रिकॉर्ड –
▪️अपराध क्रमांक 164/2013 – धारा 2/3 उ.प्र. गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 – थाना बड़ागांव, झांसी
अपराध क्रमांक 752/2025 – धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस – थाना बड़नगर, उज्जैन

*🔹सराहनीय भूमिका*

इस सफल कार्यवाही में निरीक्षक अशोक कुमार पाटीदार, उनि सुनील कुमार ग्वाल, सउनि सुनील देवके, प्रआर राहुलसिंह राठौर, आरक्षक महेश मीणा, नारायण परा, अर्जुन जाटीन, कैलाश ग्वाल, तकनीकी शाखा एवं सायबर सेल की सराहनीय भूमिका रही।

*उज्जैन पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।*