आज लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा किया जाएगा 9 स्थलों पर जल सुनवाई का आयोजन

उज्जैन,माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशानुसार महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव के निर्देशानुसार नागरिकों की पेयजल संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु मंगलवार 13 जनवरी को शहर के 9 स्थलों बुधवारिया पानी की टंकी, दशहरा मैदान पानी की टंकी, चकोर पार्क पानी को टंकी, देवास गेट पानी की टंकी, नागझिरी पानी की टंकी, निगर निगम मुख्यालय आगररोड, कलेक्टर कार्यालय कोठी, ऋषिनगर पानी की टंकी पर जल सुनवाई का आयोजन प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा।
जल कार्य एवं सीवरेज समिति प्रभारी श्री प्रकाश शर्मा द्वारा बताया गया कि माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार मंगलवार से शहरवासियों की पेयजल से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु जल सुनवाई का आयोजन किया जाएगा इसके अंतर्गत पीएचई विभाग के अधिकारी उपस्थित रहकर समस्याओं का समाधान करेंगे।
जल सुनवाई में निम्नलिखित समस्याओं का निवारण किया जाएगा—
1. पेयजल से संबंधित समस्याएँ
2. नल कनेक्शन से संबंधित समस्याएँ
3. बोरवेल से संबंधित समस्याएँ
4. हैंडपंप से संबंधित समस्याएँ
5. जल नमूना संग्रह (पानी की गुणवत्ता जाँच हेतु)