सीईओ जिला पंचायत द्वारा जिला चिकित्‍सालय का औचक निरीक्षण किया गया

उज्‍जैन, बुधवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री श्रेयांस कूमट द्वारा जिला चिकित्सालय उज्जैन में औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यकारी अभियंता पी. डब्ल्यूडी. श्री गौतम अहिरवार, ई.एम.पी. डब्ल्यूडी श्री एम.एस.पंवार उपस्थित थे। सीईओ जिला पंचायत ने निरीक्षण के दौरान लिफ्ट, सीवरेज लाइन का अवलोकन कर चरक अस्पताल में नागरिकों एवं मरीजों को आने जाने में कोई असुविधा न हो इसके लिए आज ही बंद लिफ्ट का कार्य करवा कर लिफ्ट चालू करवाने के निर्देश दिए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरते जाने के निर्देश दिए । साथ ही सीवरेज लाइन का भी काम आज ही चालू कर तय सीमा मे पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। आपसी समन्वय कर काम में प्रगति लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अन्य आवश्यक निर्देश भी दिए।

इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. अनिता भिलवार शिशु रोग विशेषज्ञ,आर.एम. ओ. डॉ. चिन्मय चिंचोलीकर, अस्पताल प्रबंधक श्रीमती हिमांगी चौहान सहित अन्य अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित थे।