साझेदारी फर्म की आड़ में 1.85 करोड़ की आर्थिक धोखाधड़ी का खुलासा, अंतरराज्यीय ठगी गिरोह का पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन, दिनांक 24.12.2025 को थाना नीलगंगा पर आवेदिका श्रीमती विजया हरेल, उम्र 33 वर्ष, निवासी 25/3 केशव नगर, उज्जैन द्वारा रिपोर्ट की गई कि , जिसमें उन्होंने MACH RECON फर्म के साझेदार *निशीकांत मिश्रा निवासी भोपाल एवं संजीव कुमार सिंह निवासी सिंगरौली* के विरुद्ध साझेदारी की आड़ में आर्थिक धोखाधड़ी, विश्वासघात एवं फर्म की पूंजी के गबन के गंभीर आरोप लगाए ।
जांच में पाया गया कि आवेदिका को प्रलोभन देकर दिनांक 12.05.2023 को MACH RECON नामक साझेदारी फर्म का गठन कराया गया तथा आवेदिका से कुल 1,85,50,500/- रुपये का निवेश कराया गया। निवेशित राशि में से बड़ी रकम फर्म के घोषित व्यावसायिक उद्देश्यों में उपयोग न कर, बिना अनुमति तीसरे पक्ष की कंपनी Machine Elements एवं आरोपियों के व्यक्तिगत/परिचितों के खातों में स्थानांतरित की गई। वित्तीय विवरण जानबूझकर छिपाए गए एवं राशि लौटाने से स्पष्ट इंकार कर आवेदिका को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।

आवेदिका के कथन, बैंक अभिलेख, आरोपियों के प्रतिउत्तर एवं जिला अभियोजन कार्यालय से प्राप्त विधिक अभिमत के आधार पर आरोपियों का कृत्य प्रथम दृष्टया धारा 318(4), 316(2), 316(5), 3(5) बीएनएस के अंतर्गत दंडनीय पाया गया। अतः आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

*🔹अपराध पंजीबद्ध एवं विवेचना*–

थाना नीलगंगा में आरोपियों के विरुद्ध धारा 318(4), 316(2), 316(5), 3(5) बीएनएस एवं अन्य संबद्ध धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। तकनीकी साक्ष्यों, बैंक लेन–देन, कॉल डिटेल्स एवं अन्य दस्तावेजों के आधार पर आरोपियों की तलाश तेज की गई।

सतत प्रयासों के परिणामस्वरूप आरोपी *संजीव सिंह पिता राम जन्म सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी हरयपुर थाना बेढन जिला सिंगरौली* को उज्जैन कोर्ट परिसर के पास से अभिरक्षा में लिया गया, जिससे वर्तमान में पूछताछ जारी है।

प्रकरण का दूसरा आरोपी *निशिकांत मिश्रा, निवासी थाना मिसरोद, भोपाल,* के विरुद्ध अन्य राज्यों में भी साइबर एवं वित्तीय धोखाधड़ी के प्रकरण पंजीबद्ध होना पाया गया है, जिसे हरियाणा पुलिस द्वारा अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया है।

*🔹अंतरराज्यीय ठगी का खुलासा*–

पुलिस जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि दोनों आरोपियों द्वारा मध्यप्रदेश सहित अन्य प्रदेशों में कई अलग–अलग तेलंगाना आदि स्थानों पर धोखाधड़ी की गई है।

आरोपियों द्वारा विभिन्न व्यक्तियों को व्यवसाय, निवेश एवं पार्टनरशिप के नाम पर झांसा देकर बैंक खातों के माध्यम से राशि प्राप्त की गई।

*🔹गिरफ्तार आरोपी*

01. *संजीव सिंह पिता राम जन्म सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी हरयपुर थाना बेढन जिला सिंगरौली*

*🔹सराहनीय भूमिका*–

थाना प्रभारी नीलगंगा निरीक्षक तरुण कुरेल ,एस.आई. यादवेन्द्र परिहार ,एस.आई. भूपेन्द्र चौहान ,हेड कांस्टेबल कपिल राठौर ,हेड कांस्टेबल पियूष मिश्रा ,कांस्टेबल पुष्पराज