उज्जैन, ग्राम बमनापाती तहसील बड़नगर निवासी अभिषेक सोनी ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर लाइव क्रिकेट देखने की जताई थी इच्छा, वीडियो देखते ही सीएम ने स्टेडियम में अभिषेक के लिए विशेष व्यवस्था कराई,मैच को पहली बार मैदान पर बैठकर लाइव देखने पर मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देकर आभार जताया!अभिषेक रोहित शर्मा के फेन है !
*सीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा*
यह वीडियो मैने देर रात देखा था ,अभिषेक के लिए टिकट और स्टेडियम में विशेष व्यवस्थाएं करा दी गई हैं
अब वह स्टेडियम में क्रिकेट मैच का आनंद ले रहे हैं
