उज्जैन, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 26 जनवरी को शिप्रा किनारे कार्तिक मेला मैदान पर गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर तिरंगा फहराएंगे। इसी तारतम्य कलेक्टर श्री सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने सोमवार शाम कार्तिक मेला मैदान का भ्रमण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने कार्यक्रम स्थल पर साफ सफाई, पार्किंग व्यवस्था , कार्यक्रम स्थल का प्रोपर लेआउट बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने कार्यक्रम के लिए बैठक व्यवस्था, कल्चरल कार्यक्रमों का चयन ,कार्यक्रम स्थल पर दीवारों और रैलिंग की रंगाई पुताई , आवश्यक सौंदर्यीकरण , विद्यालय का चयन कर विशेष भोज की व्यवस्था आदि करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
निरीक्षण के दौरान एसपी श्री शर्मा ने सुरक्षा की दृष्टि के लिए आवश्यक संख्या में जवानों की तैनाती ,कार्यक्रम के लिए आवागमन व्यवस्था और ट्रैफिक प्लान के संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री श्रेयांश कूमट , प्रभारी नगर निगम आयुक्त श्री संतोष टैगोर , एडीएम श्री अत्येंद्र सिंह गुर्जर, एएसपी श्री आलोक शर्मा, सीएमएचओ डॉ अशोक कुमार पटेल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री बसंत दत्त शर्मा और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।