उज्जैन। माझी आदिवासी पंचायती समाज के तत्वाधान में रविवार को अखिल भारतीय परिचय सम्मेलन व माझी महाकुंभ का प्रेम छाया परिसर में आयोजित किया इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से समाज जनो ने शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया । समाज के प्रदेश अध्यक्ष राकेश वर्मा ने बताया कि मुख्य अतिथि रीवा के महंत श्री मनसुख लाल जी बाबा एव उदासी अखाड़े के महंत त्यागी हरिशरण दास महाराज उपस्थित थे। महंत श्री मनसुख लाल जी बाबा को तलवार देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने भाषण में यह कहा है कि मैं माझी समाज के लिए हमेशा हमेशा तत्पर रहूंगा प्रदेश अध्यक्ष राकेश वर्मा के द्वारा अभिनंदन कर धन्यवाद दिया। कार्यक्रम मे 150 जोड़े बने। साथ ही 300 युवक युवतियों की प्रविष्टियां प्राप्त हुई । साथ ही समाज के प्रतिभावान विद्यार्थी वरिष्ठ समाजसेवी एवं दानदाताओं का निषाद अवार्ड तथा युवा युवतियों को ड्रॉ निकालकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन खेमचंद रायकवार ने किया। आभार रामचरण रायकवार ने माना।इस अवसर पर , सोमेश रायकवार, गोपाल रायकवार, संजय रायकवार चिंतामणि रायकवार ,विजय रायकवार,राजू रायकवार, मयंक माझी,श्रीमति मीना रायकवार, आरती पारीया, श्रीमति देवमणि, जितेंद्र माझी , राहुल बाथम आदि समाजजन मौजूद थे।
