आबकारी विभाग द्वारा 21310.74 बल्क लीटर अनुपयोगी मदिरा का नष्टीकरण किया गया

उज्जैन, आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश द्वारा जिले के देशी मदिरा भाण्डागार तराना, उज्जैन, खाचरौद, महिदपुर एवं बड़नगर में अत्याधिक समय से रखे पुराने एवं अनुपयोगी मदिरा स्कंध को नष्ट किए जाने की अनुमति दी गई।
इसके उपरांत कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा उपरोक्त मदिरा को नष्ट किए जाने के लिए अनुविभागीय अधिकारी श्री राजेश बोरासी की अध्यक्षता में निधि जैन, सहायक आबकारी आयुक्त (समिति सचिव) एवं अन्य सदस्य सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री मुकेश रणदा, सुश्री ममता भवेल, श्री विजय मेढा, श्री जितेन्द्र सिंह भदौरिया, श्री संजय कुमार जैन एवं श्री हिमांशुु अग्रवाल, आबकारी उपनिरीक्षक, तथा मेसर्स एसोसिएटेड एल्कोहल्स एण्ड ब्रेवरीज़ खोड़ीग्राम बड़वाह जिला खरगौन के अधिकृत प्रतिनिधि की समिति गठित की गई।

नष्टीकरण की कार्यवाही के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी श्री मुकेश रणदा द्वारा बताया गया कि उपरोक्त गठित समिति के समक्ष मंगलवार को एम.आर.-5 मक्सी रोड स्थित ट्रेंचिंग ग्राउण्ड पर 2367.86 पेटियों में रखी 21310.74 बल्क लीटर पुरानी एवं अनुपयोगी मदिरा के नष्टीकरण की कार्यवाही की गई। मदिरा की अनुमानित कीमत लगभग 94.72 लाख रूपये है।