उज्जैन, कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह के द्वारा मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में विभिन्न मामलों में जनसुनवाई कर प्राप्त प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए गए।
तराना निवासी घनश्याम व्यास ने आवेदन दिया कि गांव में उनकी पैतृक कृषि भूमि है। उसका नक्शा पटवारी के द्वारा उचित तरीके से नही बनाया गया है। उनकी भूमि में नक्शा सुधार किया जाए। इस पर एसडीएम तराना को शीघ्र कारवाई करने के निर्देश दिए गए।
घट्टिया के ग्राम चकमेड निवासी रमेश चंद्र दायमा ने आवेदन दिया कि गांव के एक व्यक्ति द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर लिया गया है। उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त करावाया जाएं। इस पर एसडीएम घट्टिया को स्थल निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
खाचरौद निवासी सुनीता बाथम ने आवेदन दिया कि खाचरौद में स्थित मत्स्य उद्योग सहकारी संस्था मर्यादित अंतलवासा समिति के अध्यक्ष के द्वारा मनमाने ढंग से समिति का संचालन किया जा रहा है तथा समिति के सदस्यों को कोई आर्थिक लाभ प्रदाय नही किया जा रहा है। प्रार्थियां को इससे आर्थिक परेशानी उठाना पड़ रही है। इस पर सहायक संचालक मत्स्य पालन विभाग को मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
उज्जैन निवासी श्रीमती सौरम यादव ने आवेदन दिया कि उन्होंने दो वर्ष पहले एक बिल्डर को मकान बनाने का ठेका दिया था। उनके द्वारा तय की गई राशि का भुगतान शत-प्रतिशत कर दिया गया है, परन्तु आज दिनांक तक बिल्डर के द्वारा उनके मकान का कार्य पूर्ण नहीं किया गया है। इस वजह से उन्हें बहुत पेरशानी हो रही है। इस पर एसडीएम कोठी महल को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
नागदा निवासी शंकरलाल सोलंकी ने आवेदन दिया कि उन्हें प्रदाय की गई शासकीय पट्टे की भूमि पर एक दबंग व्यक्ति के द्वारा अवैध रुप से कब्जा कर लिया गया है। आवेदक द्वारा विरोध करने पर उनके साथ दुर्वव्यहार किया गया है। इस पर एसडीएम नागदा को मामले की जांच कर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
भैरवगढ़ निवासी विष्णुकान्ता चावड़ा ने आवेदन दिया कि उनके पति के द्वारा उनके नाम से एक भूखण्ड ग्राम शंकरपुर परगना में क्रय किया गया था। प्रार्थियां वर्तमान में उक्त भूखण्ड पर भवन निर्माण करना चाहती है।वे जब उक्त स्थान पर गई तो उन्हें उनके स्वामित्व के भूखण्ड का चिन्हाकंन करने में परेशानी हो रही है। अत: उन्हें भूखण्ड की स्थिति से अवगत कराया जाए। इस पर एसडीओ राजस्व उज्जैन ग्रामीण को मामले की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
इसी प्रकार एडीएम श्री अत्येंद्र सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर श्री शाश्वत शर्मा एवं अन्य अधिकारियों द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई।