गंभीर महिला अपराध के प्रकरण में उज्जैन पुलिस द्वारा तत्परता से कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया

उज्जैन, प्राप्त जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय महिला, जो मजदूरी कार्य करती है, उज्जैन से अपने पुत्र से मिलने ग्राम पानबिहार जाने के उद्देश्य से गरोठ रोड हाईवे ब्रिज के पास बैठी हुई थी। इसी दौरान एक मोटर सायकल चालक द्वारा सहायता का झांसा देकर उसे अपने वाहन पर बैठाया गया। आरोपी द्वारा महिला को ग्राम ढाबला रेहवारी के तालाब के समीप झाड़ियों में ले जाकर अनैतिक कार्य किया गया।

पीड़िता के शोर मचाने पर मौके से गुजर रहे स्थानीय नागरिकों द्वारा तत्परता दिखाते हुए उसे आरोपी के चंगुल से मुक्त कराया गया। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची तथा पीड़िता एवं आरोपी को थाना लाया गया। आरोपी ने अपना नाम सेफ उर्फ मोहम्मद सफी पिता मंजूर अहमद, निवासी पुराना हाट बाजार, घट्टिया, जिला उज्जैन बताया।

पीड़िता की रिपोर्ट पर संबंधित धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है तथा सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं पूर्ण करते हुए विवेचना जारी है।

उज्जैन पुलिस महिलाओं के विरुद्ध अपराधों के प्रति शून्य सहनशीलता (Zero Tolerance) की नीति का सख्ती से पालन कर रही है तथा ऐसे मामलों में त्वरित एवं निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है।

*🔹सराहनीय भूमिका:*
उक्त प्रकरण में त्वरित कार्रवाई एवं प्रभावी विवेचना में डीएसपी हेड क्वार्टर महोदय भारत सिंह यादव, थाना प्रभारी, उप निरीक्षक करण खोवाल, उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह अलावा, उप निरीक्षक अल्केश डांगे, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र सिंह राठौर, प्रधान आरक्षक मानसिंह आर्य, प्रधान आरक्षक नितिन पटवा, आरक्षक कमल मालवीय, आरक्षक बनवारी यादव, आरक्षक दीपक यादव तथा सैनिक आत्माराम चौहान की भूमिका सराहनीय रही।

*🔹 उज्जैन पुलिस की अपील*
उज्जैन पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि महिलाओं के विरुद्ध किसी भी प्रकार के अपराध, संदिग्ध गतिविधि अथवा आपात स्थिति की सूचना तत्काल डायल 112 अथवा नजदीकी पुलिस थाना में दें। पुलिस द्वारा पीड़ित की पहचान की पूर्ण गोपनीयता सुनिश्चित की जाती है।