मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव के मुख्‍य आतिथ्‍य में पहली बार कार्तिक मेला ग्राउंड पर हर्षोल्लास और भव्‍य रूप में मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस

उज्जैन, मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्‍य आतिथ्‍य में कार्तिक मेला ग्राउंड पर हर्षोल्‍लास और भव्‍य रूप में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। शहर के इतिहास में पहली बार शिप्रा नदी के किनारे गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह में शहरवासियों की अधिक से अधिक संख्‍या में सहभागिता सुनिश्चित की जा सके इस उद्देश्‍य से कलेक्‍टर श्री रौशन कुमार सिंह की अध्‍यक्षता में सिंहस्‍थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में शहर के विभिन्‍न सामाजिक संगठन, समाजसेवी और संस्‍थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक में विधायक श्री अनिल जैन कालूहेडा, नगर निगम अध्‍यक्ष श्रीमती कलावती यादव, श्री संजय अग्रवाल, श्री जगदीश पांचाल, सीईओ स्‍मार्ट सिटी श्री संदीप शिवा, सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांस कूमट एवं अन्‍य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कलेक्‍टर श्री सिंह ने समारोह की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि इस बार का गणतंत्र दिवस समारोह विशेष रहेगा। मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव के मुख्‍य आतिथ्‍य में समारोह का आयोजन किया जाएगा। मुख्‍य मंच कार्तिक मेला ग्राउंड पर बनाया जाएगा। परेड और अन्‍य सांस्‍कृतिक कार्यक्रम विधिवत आयोजित किए जाएंगे। इस बार गणतंत्र दिवस पर विभिन्‍न विभागों के द्वारा निकाली जाने वाली झांकियां आगामी सिंहस्‍थ 2028 महापर्व पर केंद्रित होगी। कार्तिक मेला ग्राउंड पर इस वर्ष किसान कल्‍याण वर्ष को ध्‍यान में रखते हुए कृषि संबंधित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि यह पर्व हम सबका पर्व है। अधिक से अधिक संख्‍या में उपस्थित होकर समारोह को सफल बनाए। लोग अपने घरों पर भी तिरंगा फहराए। स्‍मार्ट सिटी के द्वारा भी घर-घर जाकर लोगों को समारोह के आयोजन के बारे में सुचि‍त किया जाए, और विभिन्‍न वार्डों में भी गणतंत्र दिवस समारोह से संबंधित गतिविधियां जैसे रंगोली, तिरंगे के साथ सेल्‍फी आयोजित की जाए। तथा इन्‍हें सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किया जाए। शहर के हर प्रमुख चौराहे को सजाया जाए।

विधायक श्री अनिल जैन कालूहेडा ने बैठक में कहा कि हम सबके लिए अत्‍यंत हर्ष का विषय है कि इस बार गणतंत्र दिवस पर प्रदेश के मुख्‍य मंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा ध्‍वज शिप्रा नदी के किनारे फहराया जाएगा। हमें हर घर में गणतंत्र दिवस एक उत्‍सव के रूप में मनाने के लिए आम जन को प्रेरित करना होगा। इसके लिए शहर के सभी धर्मों के प्रतिनिधि और समाज सेवी आपस में बैठक आयोजित करें और घर-घर में यह संदेश पहुचाएं।

निगम अध्‍यक्ष श्रीमती कलावती यादव ने कहा कि समारोह का सोशल मीडिया के माध्‍यम से व्‍यापक प्रचार प्रसार किया जाए। यह हम सब का पर्व है। राष्‍ट्रीय पर्व का भव्‍य स्‍तर पर आयोजन उज्‍जैन में किया जाए। पहली बार मुख्‍यमंत्री यहां शिप्रा नदी के किनारे राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराएंगे। सभी शहरवासियों की इसमें सहभागिता सुनिश्चित की जाए। नगर निगम द्वारा प्रतिदिन प्रचार वाहन के माध्‍यम से समारोह का प्रचार प्रसार किया जाए। इसके अलावा मौखिक प्रचार(माउथ पब्लिसिटी) भी किया जाए। गणतंत्र दिवस समारोह का कार्यक्रम स्‍थल कार्तिक मेला ग्राउंड पर नए और पुराने शहर के सभी लोग आएंगे।

बैठक में कार्यक्रम के भव्‍य आयोजन के संबंध में उपस्थित संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा आवश्‍यक सुझाव दिए गए। पेट्रोल पंप एसोसिएशन के प्रतिनिधि ने कहा कि सभी प्रमुख पेट्रोल पंप पर समारोह के आयोजन संबंधी पोस्‍टर बेनर लगाए जाएंगे। साथ ही सोशल मीडिया पर इसका व्‍यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। पर्यावरण प्रेमी संस्‍था, सिंधी समाज, महाकाल शयनआरती मंडल, शासकीय महाविद्यालय, निजी माहाविद्यालय के विद्यार्थी और नागरिकगण अधिक से अधिक संख्‍या में कार्यक्रम में शामिल होंगे।

बैठक में शहर काजी श्री खलीकुर्र रहमान ने कहा कि राष्‍ट्रीय पर्व सभी देशवासियों का पर्व है। हम सब मिलकर इसे मनाएंगे और समारोह में अधिक से अधिक संख्‍या में समाज के लोग शामिल होंगे। श्री राकेश पंड्या ने बैठक में कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार सिंहस्‍थ को ध्‍यान में रखकर झाकियां निकलने जा रही हैं। सिंहस्‍थ महापर्व शिप्रा नदी के तट पर आयोजित होगा। यह राष्‍ट्रपर्व हम सब का पर्व है। प्रत्‍येक जनमानस का यह कर्तव्‍य है कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक सहभागिता कर इसे सफल बनाए। सम्राट विक्रमादित्‍य विश्‍वविद्यालय के कार्यपरिषद के सदस्‍य श्री रूप पमनानी ने कहा कि सभी लोग देश प्रेम की भावना से ओत-प्रोत होकर इस बार गणतंत्र दिवस का पावन पर्व हर्षोल्‍लास के साथ मनाएंगे। उन्‍होंने सभी समाजजनों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्‍या में सहभागिता कर समारोह को सफल बनाए।

श्री जगदीश पांचाल ने सुझाव दिया कि गणतंत्र दिवस समारोह में संत जनों की भी सहभागिता सुनिश्चित की जाए। सभी लोगों को 24 जनवरी तक आमंत्रण पत्र पहुंचाए जाए।