थाना पंवासा पुलिस की कड़ी कार्यवाही– जहरीली कच्ची शराब के साथ 10,000/- रुपये का इनामी फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

उज्जैन, दिनांक 21.01.2026 को थाना पवासा पर विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति काले रंग की जैकेट पहने, अपने हाथ में पीले रंग की प्लास्टिक केन लिए हुए, नौलखी बीड के सामने जैवंतपुरखेड़ा मार्ग पर हाथ भट्टी की बनी कच्ची जहरीली शराब बेचने की फिराक में खड़ा है।

मुखबिर सूचना पर विश्वास कर थाना पवासा पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर रवाना हुई ।

*🔹आरोपी की घेराबंदी कर गिरफ्तारी :*–

बताए गए स्थान पर छिपकर देखने पर मुखबिर द्वारा बताए हुलिए का एक व्यक्ति पीले रंग की केन लेकर आता दिखाई दिया। पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम *राकेश उर्फ जटा पिता पवन प्रजापत, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम नवांखेड़ा, इंदौर रोड, नानाखेड़ा, उज्जैन* बताया।

आरोपी के कब्जे से एक पीले रंग की प्लास्टिक केन मिली। पुलिस द्वारा केन खोलकर जांच करने पर उसमें से तीव्र विषयुक्त बदबू आई, जिससे सिर चकराने जैसा अनुभव हुआ। जांच पर केन में हाथ भट्टी से बनी कच्ची जहरीली शराब होना पाया गया, जो मानव जीवन के लिए अत्यंत घातक प्रतीत हुई।

*🔹अपराध पंजीबद्ध एवं जप्ती :*–

आरोपी से शराब रखने एवं परिवहन के संबंध में वैध परमिट/लाइसेंस के बारे में पूछने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। आरोपी के कब्जे से करीब 05 लीटर कच्ची जहरीली शराब, अनुमानित कीमत 500/- रुपये, जप्त की गई।

आरोपी का कृत्य धारा 49(ए) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय पाए जाने पर उसे गिरफ्तारी के कारणों से अवगत कराकर विधिवत चेकलिस्ट जारी करते हुए पंचों के समक्ष गिरफ्तार किया गया।

*🔹इनामी फरार आरोपी की गिरफ्तारी :*–

आरोपी राकेश उर्फ जटालू प्रजापत को विधिवत गिरफ्तार किए जाने के उपरांत जब उसका आपराधिक रिकॉर्ड चेक किया गया, तो यह महत्वपूर्ण तथ्य प्रकाश में आया कि उक्त आरोपी थाना देवास गेट, उज्जैन पर पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 98/17/08/25, धारा 109, 296, 351(2), 3(5) बीएनएस में लंबे समय से फरार चल रहा था।

*उक्त प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा 10,000/- (दस हजार रुपये) का इनाम घोषित किया गया था।* थाना पंवासा पुलिस द्वारा की गई त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही के परिणामस्वरूप इनामी फरार आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई।

*आरोपी के जिले के अन्य थानों पर दस से अधिक अपराध पंजीबद्ध है ।*

*🔹आगे की कार्यवाही :*–

मय आरोपी एवं जप्तशुदा मशरूका थाना वापस आकर जप्त शराब को मालखाना में जमा कराया गया तथा आरोपी के विरुद्ध धारा 49(ए) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

🔹 कार्यवाही में शामिल पुलिस

थाना प्रभारी उनि श्री मण्डलोई , सउनि संतोष राव , प्र.आर. विनोद ठाकुर ,आर. अमरनाथ, आर. पंकज पाटीदार , सैनिक गोवर्धन

*🔹उज्जैन पुलिस आमजन से अपील करती है कि अवैध शराब, मादक पदार्थों एवं असामाजिक गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।