वसंत पंचमी के अवसर पर श्री महाकाल महालोक लोक में दुर्लभ प्रजाति के कमल लगाये गये

उज्जैन,श्री महाकाल महालोक में वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर विभिन्न दुर्लभ प्रजातियों के कमल के पौधों का रोपण वास्तु कमल के विशेषज्ञ श्री प्रमोद गायकवाड द्वारा किया गया। जिसमें लक्ष्मी कमल, विष्णु कमल और सहस्रदल कमल जैसी 10 से अधिक विश्व प्रसिद्ध प्रजातियाँ लगाई गई हैं। श्री गायकवाड द्वारा बताया गया कि ये कमल पुष्प 150 दिनों तक खिलेंगे जो आगामी 40-50 दिनों में विकसित होकर लगभग 150 दिनों तक फूलों से लदे रहेंगे एवं मच्छरों और कीटों से बचाव के लिए पानी में गप्पी और मौली मछलियाँ छोड़ी गई हैं, जो जल को शुद्ध रखने में मदद करेंगी।
इस अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति के सहायक प्रशासक श्री मूलचंद जूनवाल, विशेष कर्तव्य सुरक्षा अधिकारी श्री जयंत राठौर, इंजी. श्री शिवकांत पाण्डे एवं मंदिर कर्मचारी उपस्थित रहें।