उज्जैन, राष्ट्र नायक तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा के प्रणेता हमारे गौरव आजाद हिंद पैनल की स्थापना करने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर स्वर्णिम भारत मंच की ओर से शुक्रवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थल चरक भवन आगर रोड पर जाकर माल्यार्पण किया गया। भारत माता की जय , जब तक सूरज चांद रहेगा सुभाष तुम्हारा नाम रहेगा के नारों से आसमान गूंज उठा। सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि देने से पहले राष्ट्र गान का गायन किया गया। महंत अरुणदास महाराज की प्रमुख उपस्थिति में माल्यार्पण किया गया।
स्वर्णिम भारत मंच की शहीद स्मृति समिति के प्रभारी शकेब अख्तर कुरैशी ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार शुक्रवार को स्वर्णिम भारत मंच द्वारा हमारे देश के नायक जिन्होंने अग्रेजों के नाक में चने चबवा दिए थे। जिनकी बदौलत देश को अंग्रेजी हुकूमत से छुटकारा मिला था। ऐसे परम योद्धा शहीद सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर चरक भवन स्थित प्रतिमा पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर महंत अरुण दास जी महाराज , मंच अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव, वीरेंद्र सिंह ठाकुर , लोकेंद्र रामी, बादशाह भाई, जीतेंद्र पाल, चेतन श्रीवास्तव, मनीष अग्रवाल , गीता रामी आदि उपस्थित रहे।