बडनगर पुलिस ने मात्र 01 सप्ताह में नाबालिग अपहर्ता को ढूंढकर किया, दस्तयाब किया परिजनों के सुपुर्द

उज्जैन, उज्जैन पुलिस द्वारा जिले में गुमशुदा बालक/बालिकाओं की त्वरित तलाश हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अभिषेक रंजन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बड़नगर श्री महेन्द्र सिंह परमार के मार्गदर्शन में थाना बडनगर पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए मात्र 01 सप्ताह के भीतर नाबालिग अपहर्ता को दस्तयाब कर बालिका को सकुशल बरामद किया गया है।

*🔹घटना का संक्षिप्त विवरण*–

दिनांक 15.01.2026 को फरियादी द्वारा थाना बडनगर पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग पुत्री उम्र 15 वर्ष को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाया गया है।

फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बडनगर में अपराध क्रमांक 22/2026 धारा 137(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामला नाबालिग बालिका से संबंधित होने के कारण गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए थाना प्रभारी बडनगर निरीक्षक अशोक कुमार पाटीदार द्वारा तत्काल थाना स्तर पर विशेष टीम गठित कर नाबालिग की तलाश प्राथमिकता से प्रारंभ कराई गई।

पुलिस टीम द्वारा सतत एवं अथक प्रयास करते हुए तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से दिनांक 22.01.2026 को पेटलावद बस स्टैण्ड के पास से 16 वर्षीय अपचारी निवासी पेटलावद जिला झाबुआ के कब्जे से नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर सकुशल बरामद किया गया। पश्चात आवश्यक वैधानिक कार्यवाही उपरांत नाबालिग बालिका को उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया।

*🔹सराहनीय भूमिका*–

उक्त सराहनीय कार्य में थाना बडनगर पुलिस टीम के निरीक्षक अशोक कुमार पाटीदार, उप निरीक्षक चाँदनी पाटीदार, सहायक उप निरीक्षक सुनील देवके, प्रधान आरक्षक 576 राहुल सिंह राठौर, आरक्षक 939 अजय चौहान एवं आरक्षक 226 महेश मौर्य की विशेष भूमिका रही।