भाटपचलाना बडनगर स्थित महावीर इंडेन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी की आकस्मिक जांच कर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया

उज्जैन, कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिले में संचालित गैस एजेंसी का नियमित निरीक्षण किया जाकर आज दिनांक 23.01.2026 को भाटपचलाना बड़नगर स्थित महावीर इंडेन ग्रामीण बितरक गैस एजेंसी की आकस्मिक जांच श्रीमती शालू वर्मा जिला आपूर्ति नियंत्रक उज्जैन एवं श्री रवीन्द्र सिंह सेंगर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी बडनगर द्वारा की गई। गैस गोदाम में रखे सिलेंडर का भौतिक सत्यापन करने पर ऑनलाइन ऑफलाइन स्टॉक (स्टॉक रजिस्टर) से अंतर पाए जाने से गैस एजेंसी संचालक दीपक रुनवाल के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। गैस गोदाम में रखे सिलेंडरों को जप्त कर गोदाम को सील किया गया। जप्त सिलैंडर की अनुमानित राशि 13,18,602 रुपए होना पाया गया।